Varanasi : शहर की प्रमुख और ऐतिहासिक गलियों और बाजारों में से एक दालमंडी में अब विकास की रफ्तार तेज हो गई है। वर्षों से संकरी गलियों के कारण जूझ रही इस क्षेत्र की सूरत अब बदलने वाली है। प्रशासन ने यहां चौड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसके तहत अब दुकानों और भवनों पर लाल निशान लगना शुरू हो गया है। यह निशान चिन्हित क्षेत्रों के ध्वस्तीकरण और पुनर्विकास की दिशा में पहला कदम माना जा रहा है।
Varanasi दौरे के दौरान सीएम योगी ने दिया था निर्देश
हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने वाराणसी (Varanasi) दौरे के दौरान विभिन्न विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने दालमंडी चौड़ीकरण योजना को लेकर अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी थी। अधिकारियों ने बताया कि इस समय तक सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है और अब बारिश के बाद निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि बरसात खत्म होते ही चौड़ीकरण कार्य शुरू कर उसे निर्धारित समय में पूरा किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि इस क्षेत्र के लोगों को कम से कम असुविधा हो, इसका भी विशेष ध्यान रखा जाए।
