Varanasi : श्रावण मास के मद्देनज़र श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए वाराणसी प्रशासन ने शनिवार को दशाश्वमेध क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। यह कार्रवाई प्रभारी प्रवर्तन दल के कर्नल संदीप शर्मा के नेतृत्व में की गई, जिसमें एसीपी दशाश्वमेघ अतुल अंजन त्रिपाठी, इंस्पेक्टर विजय कुमार शुक्ला, पुलिस बल, प्रवर्तन दल तथा नगर निगम की संयुक्त टीम शामिल रही।
अभियान का रूट और कार्रवाई का दायरा
यह अभियान गिरजाघर से शुरू होकर गोदौलिया, दशाश्वमेध घाट, नई सड़क, बेनिया बाग होते हुए दशाश्वमेध थाने तक चलाया गया। इस दौरान सड़कों पर फैले अवैध ठेले, माला-फूल की दुकानें, तिरपाल, स्थायी काउंटर और ब्रेच जैसी बाधाओं को हटाया गया, जिससे श्रद्धालुओं की आवाजाही आसान हो सके।

जुर्माना व जब्ती की कार्रवाई
कार्रवाई के दौरान दो अवैध ठेले और एक गोमटी को जब्त कर नगर निगम भेजा गया। साथ ही, अतिक्रमण करने वालों से जोन लिपिक द्वारा ₹6,500 का जुर्माना भी वसूला गया।

अधिकारी बोले – श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि
प्रवर्तन दल ने स्पष्ट किया कि श्रावण मास में बाबा विश्वनाथ के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वोपरि है। किसी भी तरह के अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी यह अभियान लगातार चलता रहेगा।
श्रावण मास में वाराणसी प्रशासन की यह सख्ती और समन्वित कार्यवाही यह संदेश देती है कि तीर्थनगरी में अनुशासन और व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। अतिक्रमण हटने से जहां श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी, वहीं स्थानीय व्यवस्था भी दुरुस्त रहेगी।