वाराणसी I वाराणसी के दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में स्टाफ नर्स और कर्मचारियों के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। इस मामले पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं।
वायरल वीडियो में स्टाफ नर्स और कर्मचारी अस्पताल की ड्रेस पहनकर हिंदी और भोजपुरी गानों पर डांस करते नजर आ रहे हैं। यह पार्टी कुछ स्टाफ नर्सों के प्रमोशन की खुशी में आयोजित की गई थी, जिसमें अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर और अधिकारी भी मौजूद थे।
उप मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि जिला अस्पताल में कर्मचारियों द्वारा चिकित्सालय की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले इस वीडियो की जांच के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने CMO वाराणसी से एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।