Varanasi: जिला स्तरीय विद्यालयीय सब जूनियर और जूनियर हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन 18 जुलाई को लालपुर स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर क्रीड़ा संकुल में होगा। इस प्रतियोगिता की मेजबानी विकास इंटर कॉलेज, परमानंदपुर को सौंपी गई है। पहली बार यह प्रतियोगिता विश्वस्तरीय ब्लू एस्ट्रो-टर्फ पर खेली जाएगी, जो हाल ही में स्टेडियम में स्थापित किया गया है।
विकास इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एके सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में Varanasi के सभी इंटर कॉलेजों की टीमें हिस्सा ले सकती हैं। गुरुवार तक प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों की संख्या स्पष्ट हो जाएगी। उन्होंने कहा, “यह पहला अवसर है जब जिला स्तरीय विद्यालयीय हॉकी प्रतियोगिता एस्ट्रो-टर्फ पर आयोजित होगी। इसके लिए तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गई हैं। सभी इंटर कॉलेजों से पूछताछ शुरू हो चुकी है।”
यह प्रतियोगिता न केवल Varanasi के युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देगी, बल्कि नए ब्लू एस्ट्रो-टर्फ पर खेलने का अनुभव भी प्रदान करेगी। आयोजन को लेकर स्कूलों और खिलाड़ियों में उत्साह देखा जा रहा है।