Varanasi : जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने मंगलवार को एल टी कॉलेज परिसर स्थित कंपोजिट विद्यालय, अर्दली बाजार वरुणापार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों की पढ़ाई, निपुण लक्ष्य, स्मार्ट क्लास, विद्यार्थियों की संख्या और अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया।

निरीक्षण में शिक्षकों की संख्या कम पाई गई, जिस पर प्रधानाचार्य ने बताया कि कुछ शिक्षक प्रशिक्षण पर गए हैं। जिलाधिकारी ने एबीएसए और प्रधानाचार्य को निर्देश दिया कि एक साथ अधिक शिक्षकों को प्रशिक्षण पर न भेजा जाए, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो।
छठवीं कक्षा के विद्यार्थियों से संवाद करते हुए जिलाधिकारी ने सवाल-जवाब किए। उन्होंने एक बच्ची से अंग्रेजी की किताब पढ़ने को कहा, जिसे बच्ची ने सहजता से पढ़कर सुनाया। बच्चों ने पृथ्वी के निर्माण, मानव की उत्पत्ति, आग की खोज और प्रारंभिक सभ्यता के भोजन के बारे में जानकारी साझा की, जिसे उन्होंने स्मार्ट टीवी के माध्यम से सीखा था।

जिलाधिकारी ने बच्चों के आत्मविश्वास की सराहना करते हुए अध्यापकों को निर्देश दिया कि नियमित टेस्ट कराएं और अधिक से अधिक बच्चों को निपुण बनाने के प्रयास तेज करें।
इसके साथ ही उन्होंने एल टी कॉलेज के खाली मैदान, बाउंड्रीवाल, जर्जर भवन और राजकीय पुस्तकालय की स्थिति का भी निरीक्षण किया। कॉलेज की सुरक्षा के लिए तीन होमगार्ड की शिफ्टवार तैनाती का आश्वासन भी दिया।


निरीक्षण के अंत में जिलाधिकारी ने अक्षय पात्र फाउंडेशन का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया। इस मौके पर प्रभारी डीआईओएस, संबंधित एबीएसए सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।