Varanasi: सिगरा क्षेत्र के एक निजी होटल में ठहरे डॉक्टर को ग्राइंडर (Grindr) एप पर दोस्ती करना भारी पड़ गया। ऑनलाइन चैटिंग के बाद होटल बुलाए युवक ने डॉक्टर की नग्न तस्वीरें और वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया और दो दिन में कुल 8 लाख रुपये ठग लिए। आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित डॉक्टर की तहरीर पर सिगरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ग्राइंडर एप से हुई पहचान, होटल में बुलाया युवक
डॉक्टर ने Varanasi पुलिस को बताया कि वह 20 जुलाई को सिगरा स्थित एक होटल में ठहरे थे। रात 8 बजे उन्होंने ग्राइंडर एप पर ‘luking4mature’ नाम की आईडी से बातचीत शुरू की। बातचीत करने वाले युवक ने अपना नाम विकास बताया। एक घंटे की बातचीत के बाद डॉक्टर ने उसे होटल बुला लिया। डॉक्टर ने होटल स्टाफ को पहले से ही सूचित कर दिया था कि विकास नाम का युवक आने वाला है।
बियर पीने के बाद बनाई वीडियो और दी धमकी
रात 10 बजे विकास Varanasi के सिगरा स्थित होटल पहुंचा। डॉक्टर के अनुरोध पर वह बियर लेकर आया। दोनों ने बियर पी और फिर डॉक्टर ने अपने कपड़े उतार दिए तथा युवक को भी ऐसा करने के लिए कहा। युवक ने मना किया और अचानक मोबाइल से डॉक्टर की नग्न तस्वीरें और वीडियो बना लीं। इसके बाद उसने गिलास तोड़कर उसकी धार डॉक्टर की गर्दन पर रख दी और फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा।
कपड़े फाड़े, मारपीट कर धमकी दी और लूटे 8 लाख

डॉक्टर के अनुसार, आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और कपड़े भी फाड़ दिए। वह कहने लगा कि उसके संबंध राजनीतिक और आपराधिक लोगों से हैं, और जान से मरवा देगा। डर के कारण डॉक्टर ने पंजाब नेशनल बैंक और ICICI बैंक के खातों से UPI और एटीएम के माध्यम से अलग-अलग ट्रांजैक्शन में कुल 8 लाख रुपये आरोपी द्वारा बताए खातों में ट्रांसफर कर दिए।

सिगरा पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच जारी
Varanasi पुलिस थाना सिगरा प्रभारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि डॉक्टर की तहरीर पर आरोपी विकास उर्फ आरव पांडेय उर्फ रौशन पाठक के खिलाफ BNS की धारा 308(4), 115(2), 324(4) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। होटल की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसे जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।