Varanasi : अवैध चरस की तस्करी करने वाला तस्कर गिरफ्तार, 7.5 लाख रुपये की ड्रग्स बरामद

Varanasi : अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में थाना लंका पुलिस और एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) गाजीपुर की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1.534 किलोग्राम चरस बरामद की, जिसकी अनुमानित कीमत 7.5 लाख रुपये बताई जा रही है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ लेकर घूम रहा है। सूचना के आधार पर 12 मार्च 2025 को लंका थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान अस्सी नाला स्थित सियाराम डेरी के पीछे एक संदिग्ध व्यक्ति पिठ्ठू बैग लेकर खड़ा मिला। पुलिस टीम ने उसे पकड़कर पूछताछ की तो उसने बैग में चरस होने की बात कबूल की। बैग की तलाशी लेने पर 1.534 किलोग्राम अवैध चरस बरामद हुई।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार आरोपी की पहचान आलोक राज चौबे (निवासी बक्सर, बिहार) के रूप में हुई है। उसके खिलाफ लंका थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20/29 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस पूछताछ में अहम खुलासे

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नेपाल से चरस लाकर स्थानीय सप्लायरों को बेचता था। इससे उसे अच्छा पैसा मिलता था। उसने यह भी कबूल किया कि वह वाराणसी में ड्रग्स सप्लाई करने आया था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

गिरफ्तारी करने वाली टीम

इस बड़ी सफलता को हासिल करने में पुलिस और एएनटीएफ की संयुक्त टीम की अहम भूमिका रही। टीम में क्षेत्राधिकारी एएनटीएफ वाराणसी जोन राजकुमार त्रिपाठी, थाना लंका प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र, निरीक्षक सुरेंद्र नाथ सिंह (एएनटीएफ गाजीपुर) समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी

पुलिस आयुक्त वाराणसी ने मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। पुलिस लगातार ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है ताकि युवाओं को नशे के जाल में फंसने से रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *