Varanasi : शिवपुर थाना क्षेत्र के तरना चौकी अंतर्गत त्रिलोक नगर कॉलोनी, भरलायी में एक बंद मकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर मकान की कुंडी काटकर घर में घुसे और लगभग 2 लाख रुपये नकद, 5 लाख रुपये मूल्य के गहने और सीसीटीवी डीवीआर सहित अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए।
छुट्टी पर मध्य प्रदेश गए थे मकान मालिक
जानकारी के अनुसार, मकान मालिक विनोद पाठक, जो एक अमेरिकी कंपनी में इंजीनियर हैं, परिवार सहित 4 जुलाई को अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी के मौके पर मध्य प्रदेश घूमने गए थे। इसी दौरान चोरों ने सुनसान घर को निशाना बना लिया।
कूड़ा उठाने वाले ने दी चोरी की सूचना
चोरी की जानकारी तब हुई जब सोमवार सुबह कूड़ा उठाने वाला मकान के पास पहुंचा। उसने मुख्य गेट की कुंडी कटी हुई देखी और स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी दी। पड़ोसियों ने तुरंत विनोद पाठक को फोन कर इसकी सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की।

Varanasi: 3 महीने में मिले 56 HIV संक्रमित, 15 छात्र संक्रमित, नशा और सोशल मीडिया बन रहा बड़ा कारण
कमरे के ताले तोड़े, सामान बिखेरा
विनोद पाठक के मौसेरे भाई रितेश पाठक ने बताया कि चोरों ने घर के चारों कमरों की कुंडी तोड़कर अंदर घुसकर अलमारी का ताला तोड़ा और सारा सामान बिखेर दिया। घर में रखे गहने, नकदी और अन्य सामान गायब मिला। सीसीटीवी का डीवीआर भी चोरी कर लिया गया, जिससे फुटेज नहीं मिल सका।
मध्य प्रदेश से लौट रहे हैं मकान मालिक
फोन पर बातचीत में विनोद पाठक ने बताया कि घर से करीब 2 लाख रुपये नकद और लगभग 5 लाख रुपये के गहनों की चोरी हुई है। वे ट्रेन से मध्य प्रदेश से लौट रहे हैं। उनके पहुंचने के बाद ही विस्तृत जानकारी और एफआईआर दर्ज की जाएगी।
पुलिस ने शुरू की जांच, आरोपियों की तलाश जारी

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही चोरी में शामिल लोगों को पकड़ने का दावा कर रही है। क्षेत्र में इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।