Varanasi : खुद को सेना का अधिकारी बताकर मैट्रीमोनियल साइट्स के जरिए लड़कियों से दोस्ती और फिर ठगी करने वाले एक शातिर ठग को चितईपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान दलाई उपप्ल निवासी तेलंगाना के रूप में हुई है, जो खुद को ‘जोसफ’ नाम से सेना का अफसर बताकर लोगों को धोखा देता था।
Varanasi :नकली आईडी, वर्दी और मेडल के साथ गिरफ्तार
पुलिस को आरोपी के पास से फर्जी सेना के पहचान पत्र, वर्दी, नेम प्लेट, सेना के मेडल, प्रिंटर मशीन और नकली पिस्टल भी बरामद हुई है। आरोपी ने स्वीकार किया है कि वह इंटरनेट से फर्जी आईडी डाउनलोड कर खुद प्रिंट करता था और उन्हीं के आधार पर लड़कियों को भरोसे में लेकर ठगी करता था।
Varanasi : पारिवारिक विवाद में जेठ ने भाई की पत्नी के सिर पर किया हथौड़े से वार, मौत
बैंक में कार्यरत युवती से की शादी, फिर हुआ खुलासा
आरोपी ने खुद को आर्मी अफसर बताते हुए एक बैंक कर्मचारी युवती से शादी कर ली थी। शादी के बाद जब युवती को उसके फर्जी दस्तावेज मिले तो उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जांच में आरोपी की सचाई उजागर हो गई।

25 लड़कियों को बना चुका था शिकार
पुलिस पूछताछ में दलाई उपप्ल ने कबूल किया कि वह अब तक 25 से अधिक युवतियों से संपर्क कर लाखों रुपये की ठगी कर चुका है। उसने कहा कि वह पहले रिश्ते के नाम पर भरोसा जीतता और फिर आर्थिक मदद के बहाने पैसे लेता था।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
चितईपुर थाने में आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कई धाराओं के तहत आयुध अधिनियम में भी मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच में प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार और उनकी टीम की अहम भूमिका रही।