Varanasi : बाढ़ से निपटने के लिए नगर निगम ने तेज की तैयारी, गठित की क्यूआरटी टीम, 24 घंटे रहेगी एक्टिव

Varanasi : गंगा के बढ़ते जलस्तर और बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए नगर निगम वाराणसी (Varanasi) ने कमर कस ली है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर अपर नगर आयुक्त सविता यादव की अगुवाई में तत्काल एक आपात बैठक हुई, जिसमें क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) का गठन किया गया और 24 घंटे काम करने वाले कंट्रोल कमांड सेंटर को सक्रिय करने के आदेश दिए गए।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

Varanasi : बाढ़ राहत शिविरों में पुख्ता व्यवस्था

नगर निगम के सामान्य अभियंत्रण विभाग ने शहर में 25 बाढ़ राहत शिविर स्थापित किए हैं। इन शिविरों में तीन शिफ्टों में 02-02 सफाईकर्मी और 02 सुपरवाइजर लगातार तैनात रहकर साफ-सफाई का काम कर रहे हैं। साथ ही, नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग रोजाना शिविरों में फॉगिंग, एंटी-लार्वा और साइफेनीथ्रीन का छिड़काव करवा रहा है ताकि मच्छरों से होने वाली बीमारियों पर काबू पाया जा सके।

Varanasi School Closed : दो दिनों 12 तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद, DM ने जारी किया आदेश

टॉयलेट, पानी और रौशनी की समुचित व्यवस्था

बाढ़ राहत शिविरों में कुल 07 मोबाइल टॉयलेट (42 सीट) की सुविधा दी गई है। शिविरों में रोशनी की समुचित व्यवस्था की गई है, वहीं नगर के 13 प्रमुख स्थानों पर पंप लगाए गए हैं ताकि जलभराव को नियंत्रित किया जा सके। इसके अलावा, 15 शिविरों पर पेयजल टैंकर की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।

Ad 1

QRT में शामिल हैं हर विभाग के अधिकारी

क्यूआरटी में जलकल, अभियंत्रण, प्रकाश एवं सफाई विभागों के एक-एक अधिकारी को शामिल किया गया है, जो क्षेत्रीय समस्याओं का तुरंत समाधान करेंगे।

24×7 कंट्रोल रूम हुआ एक्टिव

जनशिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए काशी इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर में 24×7 कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। नागरिक किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 18001805567, 1533 या मोबाइल नंबर 8601872688 पर संपर्क कर सकते हैं।

नगर निगम के अधिकारी जिला प्रशासन के साथ मिलकर अन्य आवश्यक राहत कार्यों में भी तेजी से जुटे हुए हैं। प्रशासन का पूरा प्रयास है कि बाढ़ की स्थिति में नागरिकों को हर संभव सहायता और राहत मिलती रहे।

Ad 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *