Varanasi : सिगरा थाना क्षेत्र में बंद मकान से चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने डुप्लीकेट चाबी की मदद से घर में घुसकर लाखों की नकदी, कीमती आभूषण और एक बाइक चुरा ली थी। मंगलवार को एसीपी चेतगंज डॉ. ईशान सोनी ने इस मामले का खुलासा किया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान शिवम उपाध्याय के रूप में हुई है, जो मिर्जापुर जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र स्थित विशेषपुर माफी गांव का निवासी है। पुलिस ने शिवम के पास से ₹1,15,720 नकद, सोने की चेन (18 ग्राम), ब्रेसलेट (12 ग्राम), दो अंगूठियां (15 ग्राम) और बजाज पल्सर बाइक बरामद की है। जब्त सामान की कुल कीमत लगभग ₹5.65 लाख आंकी गई है।
Varanasi: एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई, पहड़िया मंडी का निरीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
पहले उसी घर में करता था काम
पूछताछ में शिवम ने बताया कि वह जिस मकान से चोरी करने पहुंचा, वहीं कुछ समय पहले तक काम करता था। उसने घर की डुप्लीकेट चाबी पहले से ही बनवा रखी थी। चोरी के बाद गहनों और नकदी को कपड़े के थैले में रखकर बाइक की सीट के नीचे छिपा लिया था। शिवम इन्हें वाराणसी लाकर बेचने की योजना बना रहा था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे एनईआर पार्किंग (सिगरा) से दबोच लिया।

ऐसे हुआ खुलासा
कमलानगर, सिगरा निवासी प्रेमलाल माटा ने 12 जून को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके बंद घर से 28 मई की शाम को चोरी हुई है। उन्होंने अपने पूर्व कर्मचारी शिवम पर शक जाहिर किया था, जो डेढ़ महीने पहले ही काम छोड़ चुका था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से शिवम को ट्रेस कर गिरफ्तार किया।