वाराणसी। रोहनिया स्थित स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत शुक्रवार को रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के बच्छाव स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय में बीए अंतिम वर्ष के 182 छात्रों को नि:शुल्क स्मार्टफोन वितरित किए गए। स्मार्टफोन पाकर छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस वितरण कार्यक्रम की देखरेख कॉलेज के निदेशक उदय नारायण सिंह पटेल ने की।
मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) और भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने छात्रों को स्मार्टफोन का सही उपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि डिजिटल तकनीकी सशक्तिकरण के उद्देश्य से सरकार द्वारा नि:शुल्क स्मार्टफोन दिए जा रहे हैं। छात्रों को इसका उपयोग केवल शिक्षा से संबंधित कार्यों में करना चाहिए और दुरुपयोग से बचना चाहिए।

इस अवसर पर प्रबंधक लुद्दूर राम पटेल, बीडीओ त्रिवेणी उपाध्याय, प्राचार्य अवधेश कुमार मिश्रा, डॉ. सुषमा, डॉ. अनुपमा, राजू प्रजापति, अजय विश्वकर्मा, गौरी शंकर, डॉ. परम नारायण, रविशंकर और रामचंद्र गौतम समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।