Varanasi : गंगा नदी में पर्यटकों के डूबने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। बीते एक सप्ताह में 6 लोगों की मौत हो चुकी है या फिर जल पुलिस की मुस्तैदी से उनकी जान बचाई गई है। इसी कड़ी में रविवार को अस्सी घाट पर दो युवकों के डूबने की घटना सामने आई।
हरियाणा के दो युवक गंगा में डूबे
जानकारी के अनुसार, हरियाणा के फरीदाबाद से आए चार दोस्त काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए वाराणसी पहुंचे थे। दर्शन से पहले, वे अस्सी घाट से नाव लेकर गंगा पार स्नान करने गए। नहाने के दौरान दो युवक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। स्थानीय लोगों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
एनडीआरएफ टीम ने निकाले शव
घटना की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और घंटों तलाश के बाद दोनों युवकों के शव बाहर निकाले।
मृतकों की पहचान
डूबने वाले युवकों की पहचान 22 वर्षीय अनुराग और 23 वर्षीय एस. शर्मा के रूप में हुई, जो फरीदाबाद के बल्लभगढ़ निवासी थे। वे सभी छात्र थे। शव मिलने के बाद उन्हें कबीर चौरा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रशासन ने परिजनों को सूचना दे दी है।