Varanasi : गंगा नदी का जलस्तर बीते चार दिनों में लगभग 15 फीट तक बढ़ चुका है, जिससे लोगों की चिंता बढ़ गई थी। हालांकि राहत की बात यह है कि अब जलस्तर स्थिर हो गया है। शनिवार सुबह 8 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार गंगा का जलस्तर 62.58 मीटर दर्ज किया गया, जो पिछले 24 घंटों से बिना किसी बदलाव के बना हुआ है।
Varanasi : तेजी से बढ़ रहा गंगा नदी का जलस्तर, हर घंटे 10 सेमी की रफ्तार से बढ़ोतरी
गौरतलब है कि यहां खतरे का निशान 71.262 मीटर और चेतावनी स्तर 70.262 मीटर है। फिलहाल गंगा इन दोनों सीमाओं से काफी नीचे बह रही हैं, लेकिन लगातार बारिश और उत्तराखंड-बिहार से आ रहे पानी को देखते हुए प्रशासन सतर्क है।
Varanasi में पहली बारिश ने खोली PWD की पोल, सारनाथ क्षेत्र में सड़क धंसी
पिछले 24 घंटे में गंगा के जलस्तर में 6 सेंटीमीटर की मामूली गिरावट दर्ज की गई है। इससे उम्मीद जगी है कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। प्रशासन ने घाटों पर निगरानी बढ़ा दी है और लोगों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और गंगा किनारे अनावश्यक रूप से न जाएं।
