Varanasi : जानलेवा हमला व आर्म्स एक्ट के मामले में 50 हजार का इनामी गैंगस्टर अभिषेक सिंह हनी दोषमुक्त

Varanasi : पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने, आर्म्स एक्ट व कूटरचित दस्तावेज बरामदगी के मामले में आरोपित शातिर गैंगस्टर अभिषेक सिंह को कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई। फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट( द्वितीय) सुनील कुमार की अदालत गैंगस्टर अभिषेक सिंह हनी को साक्ष्य के अभाव में संदेह का लाभ देते हुए दोषमुक्त कर दिया। अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव, बृजपाल सिंह यादव, विनीत सिंह व नरेश यादव ने पक्ष रखा।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Varanasi : पूरे अप्रैल महीने चलेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान, 10 अप्रैल से दस्तक अभियान भी होगा शुरू

अभियोजन पक्ष के अनुसार 19 दिसंबर 2012 को एसओजी प्रभारी एसपी सिंह को शिवपुर में विगत दिनों केबल व्यवसायी की हत्या में शामिल अभियुक्तों की तलाश कर रहे थे। उसी दौरान सूचना मिली कि 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी अभिषेक सिंह उर्फ हनी होटल इंडिया चौराहे से होते हुए कैंट स्टेशन जा रहा है और कहीं भागने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस टीम ने इंडिया होटल चौराहे पर घेराबंदी कर दी।

Varanasi में पहली बार 9 साइबर ठगों पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा, फर्जी वेबसाइट बनाकर एजेंसी दिलाने के नाम पर किया था 72 लाख का फ्रॅाड

इस बीच लगभग 4.30 बजे प्रातः नदेसर की तरफ से होटल इण्डिया चौराहे पर एक आटो आकर रूका, जिसमें से एक व्यक्ति उतर कर कैण्ट स्टेशन की ओर पैदल ही जाने के लिए चला। जिसके बाद एसओजी प्रभारी द्वारा आगे बढ़कर उक्त युवक को रुकने का इशारा किया तो बदमाश ने पुलिस वालों को देखकर तुरन्त पीछे मुड़कर चर्च रोड की तरफ भागने लगा। पुलिस द्वारा पीछा करने पर लगभग 15-20 मीटर जाने पर बदमाश द्वारा पुलिस टीम को जान से मारने की नियत से अपने हाथ में लिये असलहे से ताबड़तोड़ फायर करने लगा। जिसमें एक गोली एसओजी प्रभारी के कान के पास से सनसनाती हुई निकल गयी और वह बाल-बाल बचे। इसके बाद पुलिस टीम ने खुद को बचाते हुए बदमाश को पकड़ लिया गया।

Varanasi : मेयर से अभद्रता कर सदन में हंगामा व तोड़फोड़ करने के एक और मामले में पूर्व पार्षदों को मिली अग्रिम जमानत

पकड़े गये बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम अभिषेक उर्फ हनी निवासी खजुरी, पाण्डेयपुर बताया। तलाशी में उसके पास से एक पिस्टल .32 बोर, एक जिन्दा कारतूस तथा चैम्बर में एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। साथ ही उसके पहने हुए जैकेट के बायी जेब से एक अदद मैगजीन खाली बरामद हुआ तथा पहने पैन्ट के दाहिनी जेब से एक कूटरचित परिचय पत्र तथा 2020/-रुपये नगद बरामद हुआ। अदालत में आरोप सिद्ध न होने पर अदालत ने आरोपित को दोषमुक्त कर दिया।
[7:48 PM, 3/25/2025] Ankita Yadav✍️: योगी सरकार के 8 वर्ष पूर होने पर बटुकों ने उतारी मां गंगा की आरती

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सेवा, सुशासन और सुरक्षा के 8 वर्ष पूर्ण होने पर मंगलवार को नमामि गंगे ने महर्षि वेद विज्ञान विद्यापीठ के वेद पाठी बटुकों के साथ सिंधिया घाट पर मां गंगा की आरती उतारी। उत्तर प्रदेश में विकास, विरासत और विश्वास की परंपरा को आगे बढ़ाने वाली योगी सरकार के लिए बाबा श्री काशी विश्वनाथ से आशीर्वाद मांगा।

नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला के संयोजन में वेदपाठी बटुकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर लेकर बाबा विश्वनाथ और मां गंगा का पूजन किया । संपूर्ण विश्व को ऊर्जा देने वाले भगवान सूर्य नारायण की आरती उतार कर प्रदेश सरकार के लिए प्रार्थना की और पर्यावरण संरक्षण का आवाह्न किया।

संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश को देश के अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित तो किया ही है साथ ही यहां के नागरिकों का जीवन स्तर भी ऊंचा उठाया है। सरकार के प्रयासों का ही परिणाम है कि प्रदेश के 5.94 करोड़ लोग गरीबी के दंश से मुक्त हुए हैं। साथ ही प्रदेश को गरीबी मुक्त बनाने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाए जा रहे हैं । भाजपा सरकार ने यूपी को बीमारू राज्य की श्रेणी से मुक्त करते हुए इज ऑफ़ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में उत्तर प्रदेश को देश में दूसरे स्थान पर पहुंचाया। जिसके फलस्वरुप प्रदेश में 45 लाख करोड़ से अधिक का निवेश हुआ। जिससे करीब 1 करोड़ 60 लाख रोजगार के अवसर बने।

बताया कि एक जनपद एक उत्पाद योजना एमएसएमई को बढ़ावा देने से स्थानीय उद्योगों को नई पहचान मिली जिससे प्रदेश के निर्यात में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी हुई। यूपी सरकार ने प्रदेश में माफिया राज का पूरी तरह से अंत करते हुए कानून का राज्य स्थापित किया। सरकार की प्रबंधन व्यवस्थाओं का सुखद परिणाम है कि आज प्रदेश में महिलाओं से लेकर व्यापारी तक सुरक्षित हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे , बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे और गंगा एक्सप्रेस वे जैसी परियोजनाओं ने जहां प्रदेश की आधारभूत संरचनाओं को मजबूत किया।

वहीं पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर 6 औद्योगिक गलियारों का निर्माण प्रदेश को मजबूत बना रहा है। आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला, योगी वेद विज्ञान विद्यापीठ के वेदपाठी बटुक और बड़ी संख्या में नागरिक शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *