Varanasi: युवती ने जिम ट्रेनर पर लगाया छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप, मुकदमा दर्ज लोहता थाना क्षेत्र में एक युवती द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने भिटारी निवासी जिम ट्रेनर निखिल सिंह के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट और ब्लैकमेलिंग जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की और इंकार करने पर उसके साथ मारपीट की।
युवती ने पुलिस को बताया कि वह केराकपुर स्थित एक जिम में वर्कआउट करने जाती थी, जहां निखिल बतौर ट्रेनर कार्यरत था। आरोप है कि निखिल लगातार उससे जबरन बातचीत करने का प्रयास करता रहा। उसकी असहज करने वाली हरकतें जब नहीं रुकीं तो युवती ने जिम जाना बंद कर दिया।
Varanasi Gang Rape Case : तीन और आरोपियों की गिरफ्तारी, गैंगस्टर एक्ट की तैयारी में जुटी पुलिस
इसके बावजूद निखिल ने उसका पीछा करना नहीं छोड़ा। वह मंडुवाडीह की उस लाइब्रेरी में आने लगा, जहां युवती पढ़ाई के लिए जाती थी। वहां भी उसने परेशान करना जारी रखा। पीड़िता ने बताया कि लाइब्रेरी में आरोपी ने उससे अभद्रता की और चुपचाप वीडियो भी बना लिया। बाद में उसी वीडियो के आधार पर वह उसे ब्लैकमेल करने लगा और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालता रहा।
स्थिति और बिगड़ गई जब युवती ने लाइब्रेरी जाना बंद कर अपने घर में पढ़ाई शुरू कर दी। शनिवार सुबह निखिल वहां भी पहुंच गया और उसके साथ अश्लील हरकतें करते हुए थप्पड़ मारा और उसका मोबाइल फोन छीन लिया। इसके बाद उसने युवती के एक परिचित को फोन कर उस पर झूठे आरोप लगाए कि वह उसके साथ होटल में रही है।
लोहता थाने के प्रभारी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि युवती की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।