Varanasi : भगवान महावीर स्वामी की 2551वीं जयंती के अवसर पर गुरुवार को श्री दिगंबर जैन समाज वाराणसी द्वारा एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा मैदागिन स्थित श्री बिहारीलाल दिगंबर जैन मंदिर से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए चौक स्थित श्री कन्हैयालाल गुलालचंद सर्राफ तक पहुँची। यहां संकल्प संस्था द्वारा शोभायात्रा का पुष्प वर्षा एवं आरती कर भव्य स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में संकल्प संस्था के सदस्यों ने “धन-धन तेरस की भये महावीरा” जैसे भक्ति गीतों के साथ भगवान महावीर के उपदेशों को याद किया और श्रद्धा भाव से आरती की। संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने इस मौके पर कहा कि भगवान महावीर द्वारा दिया गया “अहिंसा परमो धर्म” का संदेश आज के समय में और भी प्रासंगिक हो गया है। उन्होंने कहा कि महावीर स्वामी का संदेश “जियो और जीने दो”, शाकाहार, सादगी, संयम और सेवा भाव के सिद्धांत विश्व शांति के मार्ग को प्रशस्त करते हैं।

कार्यक्रम में संरक्षक अनिल कुमार जैन के साथ-साथ संस्था के प्रमुख सदस्य आलोक जैन, भूपेन्द्र जैन, विनोद जैन, मनोज जैन, ऋषभ चंद जैन, व गिरधर दास अग्रवाल (मद्रास क्लॉथ सेंटर), मनीष, अमित श्रीवास्तव, भैया लाल, मनीष सहित कई अन्य गणमान्य नागरिक एवं संस्था के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस शोभायात्रा के माध्यम से भगवान महावीर के आदर्शों और संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया। श्रद्धालुओं में आयोजन को लेकर विशेष उत्साह और श्रद्धा देखने को मिली।