Varanasi : एक ही दिन में 1850 भवन स्वामियों ने चुकाया ₹3.15 करोड़ का House Tax, 31 जुलाई तक छूट की लास्ट डेट

Varanasi : नगर निगम वाराणसी द्वारा गृहकर, जलकर और सीवर कर पर दी जा रही छूट की अंतिम तिथि नजदीक आते ही शहर के भवन स्वामियों में टैक्स जमा (House Tax) करने को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। मंगलवार को ही कुल 1850 भवन मालिकों ने मिलकर ₹3.15 करोड़ का टैक्स जमा कर एक रिकॉर्ड कायम किया।

इनमें से 450 भवन स्वामियों ने ₹1.20 करोड़ की राशि ऑनलाइन माध्यम से जमा की, जिससे साफ है कि लोग डिजिटल माध्यम से भुगतान करने को भी प्राथमिकता दे रहे हैं।

House Tax : तीन चरणों में मिल रही है छूट

महापौर अशोक कुमार तिवारी के निर्देश पर 28 मई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक संपत्तिकर भुगतान पर विशेष छूट की योजना चलाई जा रही है। योजना के अंतर्गत:

  • निगम काउंटर से टैक्स जमा करने पर 10% छूट,
  • UPI या ऑनलाइन भुगतान पर 12% छूट,
  • वर्षों से बकाया कर का एकमुश्त भुगतान करने पर 20% छूट दी जा रही है।

अब तक 53.08 करोड़ का कर जमा

अब तक इस छूट योजना के तहत 85,132 भवन स्वामी कुल मिलाकर ₹53.08 करोड़ का कर जमा कर चुके हैं। इनमें से 23,200 लोगों ने ₹18.50 करोड़ ऑनलाइन जमा किया है।

जुलाई में आंकड़े कुछ इस तरह रहे:

  • 1 जुलाई से 29 जुलाई तक 27,100 लोगों ने ₹25.70 करोड़ जमा किया।
  • इसी अवधि में 7,540 भवन स्वामियों ने ₹9 करोड़ ऑनलाइन जमा किया।

अतिरिक्त काउंटर की व्यवस्था

तेजी से बढ़ती भीड़ को देखते हुए नगर निगम मुख्यालय स्थित कंप्यूटर सेल में एक अतिरिक्त काउंटर स्थापित किया गया है, जहां सोमवार को ही ₹35 लाख की टैक्स वसूली की गई।

Ad 1

अपील: दो दिन शेष, छूट का लाभ उठाएं

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने शहरवासियों से अपील की है कि जो भी भवन स्वामी अब तक अपना गृहकर (House Tax), जलकर और सीवरकर नहीं जमा कर पाए हैं, वे 31 जुलाई तक यह कार्य पूरा कर नगर निगम द्वारा दी जा रही छूट का पूरा लाभ उठाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *