वाराणसी I उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने वाराणसी परिक्षेत्र में नॉनस्टॉप बसों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है। वाराणसी-गाजीपुर नॉनस्टॉप बस सेवा की सफलता के बाद अब वाराणसी-जौनपुर रूट पर भी नॉनस्टॉप बस सेवा शुरू की जाएगी। इस सेवा में भी बिना कंडक्टर के बसें चलेंगी।
यात्री कैंट बस स्टेशन से टिकट लेकर बस में सवार होंगे और जौनपुर में उतरेंगे। वहीं, जौनपुर डिपो से भी यात्री टिकट लेकर वाराणसी तक यात्रा करेंगे। इस रूट की तैयारी अंतिम चरण में है और किराया, समय और रूट को लेकर मंथन किया जा रहा है।
वर्तमान में वाराणसी-गाजीपुर रूट पर नॉनस्टॉप बस सेवा को यात्री पसंद कर रहे हैं, क्योंकि इस सेवा में यात्रा का समय कम हो गया है और टिकट लेने में कोई परेशानी नहीं है। रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक, इस सेवा को अन्य क्षेत्रों में भी लागू किया जाएगा।