Varanasi: काशी और मथुरा के बीच सनातन संस्कृति के अनूठे समन्वय का साक्षी बना यह होली पर्व। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास और श्री कृष्ण जन्मस्थान ट्रस्ट ने मिलकर एक विशेष परंपरा की शुरुआत की है, जिसमें दोनों पवित्र धामों के बीच उपहारों का आदान-प्रदान किया गया।

रंगभरी एकादशी से पहले आज वाराणसी से भगवान विश्वनाथ की ओर से श्री कृष्ण जन्मस्थान, मथुरा में विराजमान लड्डू गोपाल के लिए उपहार सामग्री वाहन रवाना किया गया। वहीं, मथुरा से भी भगवान लड्डू गोपाल द्वारा काशी विश्वनाथ को भेंट भेजी गई।
इस ऐतिहासिक पहल को मूर्त रूप देने के लिए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री विश्व भूषण (Vishwa Bhushan)और श्री कृष्ण जन्मस्थान ट्रस्ट के सचिव श्री कपिल शर्मा व गोपेश्वर चतुर्वेदी के बीच वार्ता हुई थी, जिसे दोनों तीर्थस्थलों के अधिकारियों ने सहर्ष स्वीकार किया।

आज विधि-विधान से पूजन के बाद काशी से भगवान लड्डू गोपाल के लिए उपहार सामग्री रवाना की गई, जिसमें मंदिर न्यास के अधिकारी एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे। इसी तरह, मथुरा से भी श्री काशी विश्वनाथ के लिए भेंट सामग्री आज ही काशी के लिए रवाना की गई।

दोनों धामों से प्राप्त उपहार सामग्री को 9 मार्च को उत्सवपूर्वक स्वीकार कर भगवान को अर्पित किया जाएगा। काशी में यह कार्यक्रम प्रातः 6:30 बजे और मथुरा में प्रातः 9 बजे आयोजित होगा। इसके अंतर्गत, मथुरा से प्राप्त गुलाल व रंगभरी एकादशी पर भगवान विश्वनाथ को अर्पित किया जाएगा, जबकि काशी से भेजे गए उपहारों का उपयोग मथुरा में लड्डू गोपाल की होली के लिए किया जाएगा।

पढ़े पूरी ख़बर 👇👇