वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने संविधान दिवस ( Constitution Day ) के अवसर पर मंगलवार को विविध प्रतियोगिताओं के आयोजन से छात्रों की रचनात्मकता और विचारशीलता को मंच प्रदान किया। भाषण, पेंटिंग और रंगोली प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का आयोजन छात्र कल्याण संकाय और राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
मानविकी संकाय स्थित स्मार्ट कक्ष में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में छात्रों ने संविधान से जुड़े विभिन्न विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए। प्रतियोगिता में अभिषेक, आस्था, अभिलाषा, कृति, कृष्णकांत, रूबल, लाइबा, आकांक्षा समेत कई प्रतिभागियों ने भाग लिया। निर्णायक मंडल में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के डॉ. विनोद कुमार सिंह और NSS के समन्वयक डॉ. रविंद्र कुमार गौतम शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रीना चटर्जी ने किया, जबकि संयोजक प्रो. आनंद शंकर चौधरी और सह-संयोजक डॉ. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
ललित कला विभाग में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें 19 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने छात्रों की कृतियों का अवलोकन किया और उनसे संवाद किया। प्रतिभागियों ने न्याय की देवी, सत्यमेव जयते, संविधान भवन और डॉ. भीमराव अंबेडकर की शिक्षाओं को रंगों और रेखाओं के माध्यम से अभिव्यक्त किया। शाश्वत कुमार को प्रथम, आर्यन हेनरी को द्वितीय और शीतल वर्मा को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
भारत माता मंदिर प्रांगण में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में 18 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। रंगोली में विशु प्रजापति ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि अंकित जायसवाल और शैलूसी सिंह क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। कुलपति प्रो. त्यागी ने प्रतिभागियों से रंगोली की तकनीक और उनके विचारों के बारे में जानकारी ली।
कार्यक्रम में प्रो. नलिनी श्याम कामिल, प्रो. निरंजन सहाय, प्रो. रामाश्रय सिंह, डॉ. शशि प्रकाश, डॉ. अंजू सिंह, डॉ. सारिका गौतम, कुलानुशासक प्रो. के.के. सिंह, छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो. राजेश मिश्रा, डॉ. सुनील कुमार विश्वकर्मा, डॉ. स्नेह लता कुशवाहा और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।