काशी विद्यापीठ में सरदार पटेल जयंती पर राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्र कल्याण संकाय द्वारा गुरुवार को राष्ट्रीय एकता दिवस एवं सरदार वल्लभभाई पटेल की 140वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं का द्वितीय चरण संपन्न हुआ। इस अवसर पर 06 प्रमुख विश्वविद्यालयों के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताओं में स्पीच/डिबेट, कविता लेखन, निबंध लेखन, नाट्य कला और देशभक्ति गीत जैसे विषय शामिल रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने की। उन्होंने प्रतिभागियों की रचनात्मकता और उनकी अभिव्यक्ति की सराहना करते हुए राष्ट्रीय एकता के महत्व पर प्रकाश डाला।

विजेता प्रतिभागियों की सूची :-

स्पीच/डिबेट प्रतियोगिता :-

  • प्रथम: रंजीत कुमार यादव (के.एन. पी.जी. कॉलेज, ज्ञानपुर)
  • द्वितीय: आसिया परवीन (जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया)
  • तृतीय: नंदिता सिंह (सल्तनत बहादुर पी.जी. कॉलेज, जौनपुर)

कविता लेखन प्रतियोगिता :-

Ad 1

  • प्रथम: शुभम प्रकाश (बलदेव पी.जी. कॉलेज, वाराणसी)
  • द्वितीय: ऋषभ त्रिपाठी (राजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय, आजमगढ़)
  • तृतीय: मोनिका गुप्ता (जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया)

निबंध लेखन प्रतियोगिता :-

  • प्रथम: तान्या पाठक (बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, बांदा)
  • द्वितीय: शिवम पांडेय (वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर)
  • तृतीय: नीलू यादव (जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया)

एक पात्रीय नाटक प्रतियोगिता :-

  • प्रथम: जागृति शुक्ला (हरिश्चंद्र पी.जी. कॉलेज, वाराणसी)
  • द्वितीय: राहुल चौरसिया (जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया)
  • तृतीय: निकिता कुशवाहा (वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर)

देशभक्ति गीत (एकल) प्रतियोगिता :-

  • प्रथम: सौरभ चंद्र उपाध्याय (महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी)
  • द्वितीय: निलेश पांडेय (जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया)
  • तृतीय: कामेश्वर गिरि (राजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय, आजमगढ़)

कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अंबरीष राय ने व्यक्त किया। इस अवसर पर कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो. राजेश कुमार मिश्र, मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो. अनुराग कुमार, कुलानुशासक प्रो. के.के. सिंह, कार्यक्रम समन्वयक प्रो. नंदिनी सिंह, प्रो. आनंद शंकर चौधरी, डॉ. संगीता घोष और उपकुलसचिव हरीश चंद समेत कई विशिष्टजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *