Varanasi : काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर श्रद्धालु का मोबाइल चोरी, UPI से 1.96 लाख की ठगी

Varanasi : काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन के लिए आए श्रद्धालु का मोबाइल चोरी होने के बाद साइबर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित के बैंक खाते से UPI के माध्यम से 1.96 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए गए। घटना को लेकर चौक पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

दर्शन के दौरान हुआ मोबाइल चोरी

दरभंगा, बिहार के जयन्तीपुर दाथ (बिरौक) निवासी प्रकाश झा, जो गोवा के पणजी में काम करते हैं, 17 फरवरी 2025 को भगवान शिव के दर्शन के लिए काशी आए थे। मंदिर परिसर के बाहर उनका मोबाइल जेब से चोरी हो गया। घटना के तीन दिन बाद जब उन्होंने अपना मोबाइल नंबर फिर से सक्रिय कराया, तो उन्हें बैंक खाते से बड़ी धनराशि निकाले जाने की जानकारी मिली।

बैंक स्टेटमेंट से हुआ ठगी का खुलासा

प्रकाश झा के अनुसार, उनके UPI अकाउंट से कुल 1,96,083 रुपये ट्रांसफर किए गए। ठगी का पता चलते ही उन्होंने बैंक से स्टेटमेंट प्राप्त कर पुलिस को ईमेल के माध्यम से शिकायत भेजी।

चौक पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि मोबाइल चोरी के बाद ठगों ने किस तरह से खाते से पैसे निकाले। घटना को लेकर श्रद्धालुओं में भी चिंता बढ़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *