वाराणसी के भदैनी हत्याकांड का खुलासा, 3 महीने बाद परिवार के दो सदस्य गिरफ्तार

वाराणसी। भदैनी क्षेत्र में 4-5 नवंबर को हुए दिल दहला देने वाले हत्याकांड का वाराणसी पुलिस ने करीब तीन महीने बाद खुलासा कर दिया है। पुलिस कमिश्नरेट की टीम ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो मृतकों के ही परिजन हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान विशाल गुप्ता उर्फ विक्की और उसके भाई प्रशांत गुप्ता के रूप में हुई है। दोनों ने अपने चाचा राजेंद्र गुप्ता और उनके परिवार के अन्य चार सदस्यों की हत्या कर दी थी।

पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके पिता और दादा की हत्या 25 साल पहले मृतक राजेंद्र गुप्ता ने करवाई थी। इसके बाद से ही वे राजेंद्र गुप्ता के अत्याचारों और मानसिक प्रताड़ना का शिकार हो रहे थे। परेशान होकर दोनों भाइयों ने करीब दो साल पहले राजेंद्र गुप्ता और उसके परिवार को खत्म करने की योजना बनाई थी।

वाराणसी के भदैनी हत्याकांड का खुलासा, 3 महीने बाद परिवार के दो सदस्य गिरफ्तार वाराणसी के भदैनी हत्याकांड का खुलासा, 3 महीने बाद परिवार के दो सदस्य गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड को मुख्य रूप से विशाल गुप्ता उर्फ विक्की ने अंजाम दिया, जिसने राजेंद्र गुप्ता, उसकी पत्नी और अन्य तीन परिजनों को गोली मारकर हत्या कर दी। उसके भाई प्रशांत गुप्ता ने इस योजना में आर्थिक सहयोग दिया था। वारदात के बाद दोनों आरोपी पुलिस की पकड़ से बचने के लिए लगातार शहर बदल रहे थे।

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि दोनों आरोपी पढ़ाई में अच्छे थे और आईटी सेक्टर में काम करने के कारण तकनीकी रूप से सक्षम थे। यही वजह थी कि वे लंबे समय तक पुलिस से बचते रहे। हालांकि, वाराणसी लौटते ही पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। इस महत्वपूर्ण गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को एक लाख रुपये का इनाम दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *