Varanasi : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गिनाई मोदी सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियां, कहा- असंभव भी हुआ संभव

Varanasi : वाराणसी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए रक्षा क्षेत्र में देश की तेजी से बढ़ती ताकत और राजनीतिक विपक्ष पर तीखा हमला बोला।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

रक्षा क्षेत्र में भारत का बढ़ता वर्चस्व

डिप्टी सीएम ने कहा, आज भारत सिर्फ हथियार खरीदने वाला देश नहीं, बल्कि बेचने वाला देश भी बन चुका है। डिफेंस सेक्टर में हमारा निर्यात 30 गुना तक बढ़ा है। अब वो दौर खत्म हो गया जब योजनाओं के नाम पर किसी की तिजोरी भरी जाती थी। आज भारत में सच्चे अर्थों में रामराज्य जैसी व्यवस्था बन रही है।”

Varanasi: VDA मेंबर अंबरीश भोला ने CM की धौंस दिखाकर तोड़ा अवैध गोदाम का ताला, अफसर से नोकझोंक, दी ट्रांसफर की धमकी

‘अब सब संभव है, मोदी हैं तो मुमकिन है’

मौर्य ने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में अब देश में सकारात्मक माहौल है और वह समय गुजर चुका है जब कहा जाता था कि “यह नहीं हो सकता।”

“अब सब हो सकता है। मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने असंभव को संभव किया है। मैं प्रयागराज का निवासी हूं और बचपन से काशी को देखता आ रहा हूं। आज जो विकास काशी में हुआ है, वह अद्भुत और ऐतिहासिक है।”

Ad 1

विपक्ष पर जमकर बरसे मौर्य

डिप्टी सीएम ने कांग्रेस नेता अजय राय पर निशाना साधते हुए कहा,

“बयानवीरता में अजय राय का कोई मुकाबला नहीं है। वह सदन में आने की हैसियत नहीं रखते। राहुल गांधी को जाकर कहें कि कांग्रेस सवाल तैयार करे, हम जवाब देने को तैयार हैं। लेकिन कांग्रेस ‘भारत’ का चश्मा लगाकर पाकिस्तान की भाषा बोलती है।”

सपा पर तीखा हमला

समाजवादी पार्टी को घेरते हुए मौर्य ने तंज कसा,

“अब समाजवादी पार्टी, समाप्तवादी पार्टी बनने की कगार पर है। जनता सब देख रही है और उन्हें बार-बार नकार रही है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *