Varanasi : विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने कोनिया PHC में प्रसव कक्ष निर्माण का किया शिलान्यास, जल्द मिलेंगी मातृत्व सेवाएं

Varanasi : शहर दक्षिणी विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने अपने विधानसभा क्षेत्र वाराणसी शहर दक्षिणी अंतर्गत कोनिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव कक्ष निर्माण का शिलान्यास किया। इस कदम के साथ ही क्षेत्रीय महिलाओं को जल्द ही स्थानीय स्तर पर प्रसव सेवाओं की सुविधा उपलब्ध होने जा रही है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

Varanasi: मोहर्रम जुलूस को लेकर वाराणसी पुलिस अलर्ट, संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च और ड्रोन से निगरानी

इससे पहले जनवरी 2022 में डॉ. तिवारी ने इसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया था और चिकित्सीय सेवाओं के विस्तार का वादा किया था। अब उसी क्रम में यह प्रसव कक्ष स्थापित किया जा रहा है। विधायक ने जानकारी दी कि यह स्वास्थ्य केंद्र भविष्य में तीन मंजिला भवन के रूप में विस्तारित किया जाएगा, जिसमें और अधिक चिकित्सा सुविधाएं जोड़ी जाएंगी।

Varanasi : विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने कोनिया PHC में प्रसव कक्ष निर्माण का किया शिलान्यास, जल्द मिलेंगी मातृत्व सेवाएं Varanasi : विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने कोनिया PHC में प्रसव कक्ष निर्माण का किया शिलान्यास, जल्द मिलेंगी मातृत्व सेवाएं

विधायक बोले: स्वास्थ्य सेवाएं मेरी प्राथमिकता

विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने बताया कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में स्थित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को किराए के भवन से हटाकर अपने स्थायी भवनों में स्थानांतरित किया जा चुका है। अब इन केंद्रों में सुविधाओं के विस्तार और आधुनिकीकरण का कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोनिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से 50,000 से अधिक लोग लाभान्वित हो रहे हैं, और प्रसव कक्ष शुरू होने से खासतौर पर महिलाओं को बेहतर सुविधा मिलेगी।

Ad 1

Varanasi : विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने कोनिया PHC में प्रसव कक्ष निर्माण का किया शिलान्यास, जल्द मिलेंगी मातृत्व सेवाएं Varanasi : विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने कोनिया PHC में प्रसव कक्ष निर्माण का किया शिलान्यास, जल्द मिलेंगी मातृत्व सेवाएं

इस अवसर पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गई।

कार्यक्रम में रही भारी जनभागीदारी

शिलान्यास कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष बबलू सेठ, पार्षद पति विजय सोनकर, दीपक मौर्य, लकी भारद्वाज, विष्णु यादव, शुभम चौरसिया, विकास उपाध्याय, दीपक जायसवाल, जितेंद्र नाथ पांडे सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *