Varanasi : मिर्जामुराद क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है। अमिनी गांव में रहने वाले एक 50 वर्षीय श्रमिक ने लंबी बीमारी और लगातार दर्द से परेशान होकर फांसी लगाकर जान दे दी।
मृतक पिछले पांच वर्षों से बीमार था और बनारस से लेकर दिल्ली तक इलाज करवा चुका था। परिवार ने इलाज में हजारों रुपये खर्च किए, लेकिन राहत न मिलने से वह मानसिक रूप से टूट चुका था।
रविवार की शाम उसने घर के कमरे में खुद को बंद कर बेटी के दुपट्टे से फांसी लगा ली। घटना के वक्त घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं, क्योंकि 2 जून को छोटे बेटे की शादी तय थी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दुखद घटना से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।
