Varanasi : माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा त्रिदेव मंदिर में सजी भक्ति संध्या, सिंगार-भजन व प्रसाद वितरण के साथ शुरू हुआ नववर्षीय सत्र

Varanasi : माहेश्वरी महिला संगठन के तत्वावधान में बुधवार की शाम त्रिदेव मंदिर (Durgakund Road) पर एक भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस आयोजन के जरिए जहां भगवान का साज-सिंगार और भावपूर्ण भजन-कीर्तन हुआ, वहीं प्रसाद वितरण और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को और भी आध्यात्मिक बना दिया।

Varanasi
Varanasi

कार्यक्रम का नेतृत्व संगठन की अध्यक्ष कविता मारू, मंत्री कुमुद चांडक और कोषाध्यक्ष तनु चांडक ने किया। शुरुआत में खाटू श्याम बाबा, सालासर हनुमान, और रानी सती दादी की सामूहिक आरती उतारी गई। इस दौरान सभी महिलाएं केसरिया व पीले वस्त्रों में सजी थीं, जिससे माहौल और भी भक्तिमय हो गया।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Varanasi : माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा त्रिदेव मंदिर में सजी भक्ति संध्या, सिंगार-भजन व प्रसाद वितरण के साथ शुरू हुआ नववर्षीय सत्र Varanasi : माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा त्रिदेव मंदिर में सजी भक्ति संध्या, सिंगार-भजन व प्रसाद वितरण के साथ शुरू हुआ नववर्षीय सत्र

खुशबू चांडक और राधिका मूंदड़ा की भजन प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर(overwhelmed with emotion) कर दिया। प्रमुख भजनों में शामिल थे:

  • “सांवरी सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया”
  • “झुंझुनूं की सेठानी म्हाने याद करे”
  • “राम जी चले ना हनुमान के बिना”
Varanasi : माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा त्रिदेव मंदिर में सजी भक्ति संध्या, सिंगार-भजन व प्रसाद वितरण के साथ शुरू हुआ नववर्षीय सत्र Varanasi : माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा त्रिदेव मंदिर में सजी भक्ति संध्या, सिंगार-भजन व प्रसाद वितरण के साथ शुरू हुआ नववर्षीय सत्र

इन सुरों की मिठास में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ ने भी भक्ति की ऊर्जा को और बढ़ाया।

बच्चों ने राधा-कृष्ण की वेशभूषा में मनोहारी प्रस्तुति दी। कलाकारों में शामिल रहे,भाविका राठी, शुभ सोमानी, सनवी राठी, सत्य मारू और विवान चांडक। इन नन्हे कलाकारों की प्रस्तुति को सभी ने खूब सराहा।

कार्यक्रम के माध्यम से नवीन सत्र 2025 की शुरुआत की गई। समाज के प्रचारमंत्री गौरव राठी ने बताया कि यह आयोजन केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक जागरूकता का माध्यम भी बना, जहां पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया गया। भक्तों के लिए प्रसाद वितरण एवं भंडारे की व्यवस्था सुनीता राठी और मीनाक्षी भूतड़ा ने की। कार्यक्रम का संचालन भी इन दोनों ने भक्ति भाव से किया।

Varanasi : माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा त्रिदेव मंदिर में सजी भक्ति संध्या, सिंगार-भजन व प्रसाद वितरण के साथ शुरू हुआ नववर्षीय सत्र Varanasi : माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा त्रिदेव मंदिर में सजी भक्ति संध्या, सिंगार-भजन व प्रसाद वितरण के साथ शुरू हुआ नववर्षीय सत्र

कार्यक्रम में मुख्य रूप से निर्मला झवर,भारती करवा,मंजू राठी,उषा मंत्री,पारु झवर,डॉ. मोहिनी झवर,इंदु चांडक,मधु राठी,शशि राठी,ममता मुंद्डा,वीणा मुंद्डा,सीमा गट्टानी सहित अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *