वाराणसी : महमूरगंज में टेंट हाउस के गोदाम में लगी भयावह आग, लाखों का माल खाक

वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के महमूरगंज स्थित मोतीझील परिसर के पिछले हिस्से में बने एक बड़े टेंट हाउस के गोदाम में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात भीषण आग लग गई। आग इतनी तीव्र थी कि पास की मोहिनी कुंज कॉलोनी की मल्टीस्टोरी बिल्डिंग भी इसकी चपेट में आ गई। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन लाखों की संपत्ति खाक हो गई।

पटाखे की चिंगारी बनी आग का कारण!

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रात करीब 1:30 बजे आग लगी, जिसकी वजह पटाखों की चिंगारी बताई जा रही है। टेंट हाउस के मालिक शशांक के अनुसार, शॉर्ट सर्किट की संभावना बेहद कम है, क्योंकि गोदाम बंद करने से पहले एमसीबी स्विच ऑफ कर दी जाती थी। स्थानीय निवासियों ने बताया कि देर रात इलाके में आतिशबाजी हो रही थी, जिससे आग लगने की संभावना जताई जा रही है।

सामाजिक संगठन ने निभाई अहम भूमिका

फायर ब्रिगेड से संपर्क करने में समस्या आने पर सत्या फाउंडेशन के संस्थापक सचिव चेतन उपाध्याय ने पुलिस कंट्रोल रूम और 112 नंबर पर सूचना दी। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड, बिजली विभाग और पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गए। संभावित खतरे को टालने के लिए इलाके की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई।

फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी और चुनौतियां

आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने एक साथ अभियान चलाया, लेकिन पानी की कमी के कारण राहत कार्य में दिक्कतें आईं। फायर ब्रिगेड जब टीसीएस (सिद्ध कॉम्प्लेक्स) में पानी लेने पहुंची, तो वहां का फायर फाइटिंग सिस्टम खराब मिला। इसके बाद विराट विला अपार्टमेंट से पानी लेने की कोशिश की गई, लेकिन संकीर्ण रास्ते, अव्यवस्थित पार्किंग और टीवी केबल तारों के कारण दिक्कतें बढ़ गईं। किसी तरह पाइपों को जोड़कर फायर टैंकर में पानी भरा गया, जिसके बाद सुबह 4:45 बजे आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया।

फायर सेफ्टी सिस्टम की खुली पोल

यह घटना महमूरगंज की पॉश इमारतों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने सिद्ध कॉम्प्लेक्स और विराट विला अपार्टमेंट के प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। अगर इन इमारतों के फायर फाइटिंग सिस्टम सक्रिय होते, तो आग पर जल्दी काबू पाया जा सकता था।

Ad 1

भारी नुकसान, प्रशासन ने दिए जांच के निर्देश

इस आग में टेंट हाउस का पूरा स्टॉक जलकर राख हो गया। मोहिनी कुंज कॉलोनी के कई फ्लैटों में एसी, वाशिंग मशीन, बिजली के स्विच बोर्ड, मोबाइल, लैपटॉप, कपड़े, बिस्तर और दरवाजे-खिड़कियां जल गईं। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में गंभीर दुर्गंध फैल गई।

समय पर संसाधन मिलते तो टल सकता था बड़ा नुकसान

सत्या फाउंडेशन के संस्थापक सचिव चेतन उपाध्याय ने कहा कि “अगर समय पर समुचित संसाधन उपलब्ध होते, तो आग को तेजी से बुझाया जा सकता था।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *