Varanasi : मंत्री धर्मपाल सिंह का सपा प्रमुख पर तंज, कहा, अखिलेश की सरकार में कसाई को देखकर गाय कांपती थी, लेकिन सीएम योगी के…

Varanasi : उत्तर प्रदेश के पशुधन, दुग्ध विकास और राजनैतिक पेंशन मंत्री धर्मपाल सिंह ने काशी में गोसेवा और देसी नस्लों के संरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि देसी गाय का दूध अमृत तुल्य है और यह प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान का हिस्सा है। योगी सरकार देसी गोवंशों की नस्ल सुधार और उनके संरक्षण के लिए गंभीर प्रयास कर रही है।

सपा पर हमला और धर्मांतरण पर सख्त रुख

इस दौरान उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, “अखिलेश जी की सरकार में कसाई को देखकर गाय कांपती थी, लेकिन योगी सरकार में गाय को देखकर कसाई कांपता है।”

Varanasi: ग्राइंडर एप से होटल बुलाए युवक ने डॉक्टर को ब्लैकमेल कर लूटे 8 लाख, FIR दर्ज

नस्ल सुधार के लिए मुफ्त वीर्य और सस्ती कृत्रिम गर्भाधान सेवा

मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि गंगा तीरे, हरियाणवी, साहिवाल और गिर जैसी बेहतरीन देसी नस्लों के लिए चयनित वीर्य बिल्कुल मुफ्त दिया जा रहा है, जिससे दूध उत्पादन और नस्ल सुधार को बल मिलेगा। कृत्रिम गर्भाधान की दर भी 300 रुपये से घटाकर अब केवल 100 रुपये कर दी गई है, जिससे किसान भाइयों को आर्थिक राहत मिलेगी।

Varanasi: IMS BHU में लगेगी नई लीनियर एक्सीलेरेटर मशीन, कैंसर मरीजों को मिलेगी राहत

Ad 1

निराश्रित गोवंश के लिए आश्रय और देखभाल

प्रदेश में सड़कों और खेतों से निराश्रित गोवंश को हटाकर 13 लाख से अधिक गायों को 7600 से ज्यादा गो-आश्रय स्थलों में रखा गया है। उनके भरण-पोषण के लिए सरकार 50 रुपये प्रतिदिन प्रति गाय की दर से आर्थिक सहायता दे रही है। बरसात के मौसम में हाईवे पर होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के लिए गायों के गले में रेडियम बेल्ट पहनाई जा रही है।

Varanasi: काशी से योगी का दोहरा संदेश, “हिंदू वही नहीं जो मंदिर जाए”, विकास कार्यों में देरी पर चेतावनी भी दी

किसानों को अनुदान और चारे की व्यवस्था

नंदिनी कृषक समृद्धि योजना के अंतर्गत किसानों को दो देसी गाय खरीदने पर 80,000 रुपये तक का अनुदान दिया जा रहा है। साथ ही गोचर भूमि को कब्जामुक्त कर हरे चारे की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है।

धर्मांतरण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सरकार ने कठोर कानून बनाए हैं और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने मंडलीय समीक्षा बैठक में बरसात से गोवंश को बचाने और उनके लिए पर्याप्त चारा व सुरक्षित व्यवस्था के निर्देश भी दिए।

काशी को आध्यात्मिक नगरी बताते हुए मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा, “जहां जल है, वहां शिव हैं, और जहां शिव हैं, वहां कल्याण और भाग्य स्वयं आता है।”

Ad 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *