Varanasi : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने सोमवार को सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले की विकास परियोजनाओं, कानून-व्यवस्था और सार्वजनिक सेवाओं की समीक्षा की। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि गौ-तस्करी, अवैध खनन व आपराधिक गतिविधियों पर तत्काल और कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि गौ-तस्करों पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाए और जब्त वाहनों की नीलामी नियमानुसार कराई जाए।

मुख्यमंत्री ने कज्जाकपुरा फ्लाईओवर निर्माण कार्य में तेजी लाने और रेलवे अधिकारियों से समन्वय कर निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही वरुणा नदी पुनरोद्धार, इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (गंजारी), रिंग रोड फेज-2, रामनगर-सूजाबाद सीवरेज कार्य, कमिश्नरी भवन निर्माण आदि परियोजनाओं की गति और गुणवत्ता सुनिश्चित करने को कहा।

सीएम योगी ने कहा कि वाराणसी जोन में कानून-व्यवस्था मजबूत हो, इसके लिए क्विक एक्शन मोड अपनाया जाए। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की सराहना करते हुए नक्सल प्रभावित संगठनों पर सतर्क निगरानी और पीड़ितों को शीघ्र न्याय दिलाने के निर्देश दिए। पुलिस को चेन स्नैचिंग, लूट और संदिग्ध गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाने को कहा गया।
मुख्यमंत्री ने जलनिगम ग्रामीण को निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर चार-चार गांवों का निरीक्षण कर हर घर नल से जल योजना की गुणवत्ता की जांच करें। उन्होंने कहा कि रोड कटिंग और जलनिकासी की व्यवस्था को पूर्ण रूप से सत्यापित किया जाए। साथ ही उन्होंने अतिक्रमण हटाने, रिक्शा-टैक्सी स्टैंड व्यवस्थित करने और सिल्ट हटाकर नालों की सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। एमएलसी धर्मेंद्र राय ने सुझाव दिया कि थोक मंडियों को सेन्ट्रल जेल की जमीन में पुनर्वासित कर व्यवस्थित किया जाए।

मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने बताया कि जिले में लगभग ₹14,000 करोड़ की 60 परियोजनाएं चल रही हैं। इनमें से कई सड़कों और पुलों की परियोजनाएं 90% पूर्ण हो चुकी हैं और बाकी कार्य शीघ्र पूरा कराए जाएंगे।
बैठक में मंत्री अनिल राजभर, रविंद्र जायसवाल, डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, महापौर अशोक तिवारी, विधायकगण, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नर व एडीजी जोन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

