वाराणसी में ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत: VDA लाएगा लखनऊ जैसा Mechanised Parking सिस्टम, PPP मॉडल पर होगा निर्माण

Varanasi : शहर की ट्रैफिक और पार्किंग समस्या से निपटने के लिए वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) ने Mechanised Parking के निर्माण की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के मॉडल को अपनाते हुए वीडीए यह Mechanised Parking परियोजना पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर लागू करेगा। इस तकनीकी पार्किंग व्यवस्था में कम स्थान में अधिक वाहनों को तीन से चार स्तरों तक मशीनों के जरिये ऑटोमेटिक रूप से पार्क किया जा सकेगा।

VDA उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने जानकारी दी कि इच्छुक निवेशकों को कुल अनुमानित लागत की 25 प्रतिशत राशि सिक्योरिटी मनी के रूप में जमा करनी होगी। आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से होगी, जिसमें निर्माण शुरू होने से पूर्व मानचित्र की स्वीकृति जरूरी होगी।

VDA

निर्माण कार्य पूरा होने के बाद शमन स्वीकृति (रेगुलराइजेशन) की प्रक्रिया ऑफलाइन माध्यम से पूरी की जाएगी। विशेष मामलों में VDA उपाध्यक्ष की अनुमति से यह स्वीकृति पहले भी दी जा सकती है। निर्माण पूरा होने के बाद ही सिक्योरिटी मनी वापस की जाएगी।

VDA

VDA यह भी सुनिश्चित करेगा कि नक्शे में स्टैक पार्किंग दिखाकर स्वीकृति लेने वाले निवेशक वास्तव में उसे स्थापित करें। इस पहल का मुख्य उद्देश्य है – स्मार्ट और टिकाऊ पार्किंग समाधान को बढ़ावा देना और निजी निवेश को आकर्षित करना।

VDA

यह प्रणाली शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों, विशेषकर शहर के मध्य क्षेत्रों, बाजारों और प्रमुख सड़कों पर पार्किंग की समस्या को काफी हद तक खत्म कर सकती है। इससे ट्रैफिक जाम से राहत मिलने के साथ-साथ वाहन मालिकों को भी सुविधाजनक पार्किंग का अनुभव मिलेगा।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *