वाराणसी में पहली बार स्टेट सीनियर महिला कुश्ती, 200 खिलाड़ी दिखाएंगी दम

वाराणसी I वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में पहली बार सीनियर स्टेट महिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन खेल विभाग उत्तर प्रदेश और उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। इसकी जानकारी क्षेत्रीय खेल अधिकारी (आरएसओ) डॉ. विमला सिंह ने दी।

वाराणसी को पहली बार मिली मेजबानी
डॉ. विमला सिंह ने बताया कि डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ विकसित किए जाने के बाद बड़े आयोजन की उम्मीद थी। इसी के तहत स्पोर्ट्स अथॉरिटी उत्तर प्रदेश ने वाराणसी को पहली बार इस प्रतियोगिता की मेजबानी सौंपी है। मुकाबले सिगरा स्टेडियम के इनडोर हॉल में मैट पर होंगे, और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं।

18 मंडलों की 200 खिलाड़ी होंगी शामिल
इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी 18 मंडलों और दो स्पोर्ट्स हॉस्टल की महिला पहलवान भाग लेंगी। उनके ठहरने और खाने की व्यवस्थाएं की जा रही हैं। आयोजन से वाराणसी के युवा पहलवानों को काफी फायदा मिलेगा, क्योंकि इसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी भी हिस्सा ले सकती हैं।

कुश्ती के खेलो इंडिया कोच गोरख यादव ने बताया कि वाराणसी की टीम के लिए जिला स्तरीय चयन 13 फरवरी को सिगरा स्टेडियम में होगा। मंडल स्तरीय चयन और प्रतियोगिता 14 फरवरी को होगी।

वजन और मुकाबलों की समय सारणी

Ad 1

  • 13 फरवरी को दोपहर 2 बजे वजन और 3 बजे मुकाबले होंगे।
  • 14 फरवरी को जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली और वाराणसी की खिलाड़ी सुबह 10 बजे वजन और 12 बजे मुकाबलों के लिए उपस्थित होंगी।
  • सभी खिलाड़ियों को आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा।

इस प्रतियोगिता में 50, 53, 55, 57, 59, 62, 65, 68, 72 और 76 किलो भार वर्ग में मुकाबले होंगे। वाराणसी में पहली बार होने वाली इस प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *