Varanasi : मिर्जामुराद में बुजुर्ग महिला से मंगलसूत्र छीनने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा अब भी फरार

Varanasi : भिखारीपुर गांव में 15 जुलाई को बुजुर्ग महिला से मंगलसूत्र लूट के मामले में मिर्जामुराद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि उसका एक साथी अभी भी फरार है।

पुलिस को यह सफलता रविवार को मेहंदीगंज अंडरपास के पास मुखबिर की सूचना पर मिली। गिरफ्तार युवक के पास से लूट का एक मंगलसूत्र लॉकेट और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है।

Varanasi: 72 घंटे का ट्रैफिक डायवर्जन शुरू, कांवरियों के लिए हाईवे और मंदिर मार्ग नो-व्हीकल जोन, भारी वाहनों पर रोक

घटना उस समय हुई थी जब 65 वर्षीय तुलसा देवी अपने दुकान पर बैठी थीं। तभी दो बाइक सवार बदमाश अचानक वहां पहुंचे और झपट्टा मारकर उनके गले से मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गए।

Varanasi : फेरी-पटरी व्यवसायियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, पुलिस कार्रवाई पर रोक की मांग

Ad 1

पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ था, लेकिन एक आरोपी की गिरफ्तारी से लोगों में कुछ हद तक राहत महसूस की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *