
वाराणसी I मंगलवार को त्रयंबकेश्वर सभागार में सांसद संस्कृत प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें संस्कृत में श्लोक पाठ और भाषण का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न संस्कृत विद्यालयों के छात्रों ने अपनी भाषाई और शास्त्रीय कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करके किया, जिसमें प्रमुख व्यक्तित्वों में शामिल थे संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के न्याय वैशेषिक अध्यक्ष प्रो. रामपूजन पांडेय, वेदवेदांग संकाय प्रमुख प्रो. अमित कुमार शुक्ल और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के पूर्व सदस्य प्रो. ब्रजभूषण ओझा।
प्राथमिक और मध्यमा स्तर की श्रेणियों में छात्रों ने शास्त्र आधारित भाषणों का आयोजन किया। मुख्य अतिथियों ने इस आयोजन की सराहना की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक बेहतरीन मंच प्रदान करते हैं।
प्रो. ब्रजभूषण ओझा ने कहा, संस्कृत के विद्वानों के लिए यह सौभाग्य की बात है कि वे साक्षात विश्वेश्वर के प्रांगण में शास्त्रों की गूंज सुन सकते हैं। वहीं पं. दीपक मालवीय ने कहा, काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद के कार्यों से शास्त्रों और भारतीय संस्कृति को मजबूती मिलेगी।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. सिद्धिदात्री भरद्वाज ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन काशी विश्वनाथ मंदिर के डिप्टी कलेक्टर शंभू शरण ने किया।