वाराणसी। उत्तर प्रदेश के महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं लखनऊ के निर्देशानुसार अब वाराणसी जिले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) और अन्य वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी भी ओपीडी में मरीजों का इलाज करेंगे। इस पहल का उद्देश्य प्रशासनिक कार्यों के साथ-साथ चिकित्सीय सेवाओं को भी बेहतर बनाना है।
सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी करते हुए बताया कि वह खुद तथा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) और उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी (डीसीएमओ) सप्ताह में तीन दिन, प्रत्येक दिन दो घंटे ओपीडी में मरीजों का इलाज करेंगे।
सीएमओ ने यह भी बताया कि जिले के विभिन्न चिकित्सालयों में एसीएमओ और डीसीएमओ को मरीजों का इलाज करने के लिए आवंटित किया गया है। इनमें शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गाकुंड, चौकाघाट, शिवपुर और कई अन्य केंद्र शामिल हैं, जहां यह अधिकारी प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक ओपीडी में मरीजों को चिकित्सीय परामर्श देंगे।