Varanasi: पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने सुगम यातायात के लिए पांडेयपुर चौराहे, रोडवेज, सारनाथ और इंग्लिशिया लाइन पर ऑटो लेन व्यवस्था का शुभारंभ किया। मुंबई की तर्ज पर बनाई गई इस व्यवस्था में ऑटो और ई-रिक्शा के लिए विशेष लेन निर्धारित की गई है। Varanasi पुलिस आयुक्त ने बताया कि बीएचयू, मैदागिन सहित सभी प्रमुख चौराहों पर ऑटो और ई-रिक्शा लाइन में खड़े होंगे। इसकी जिम्मेदारी अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) अंशुमान मिश्रा को सौंपी गई है।

Varanasi पुलिस आयुक्त ने कहा कि कैंट रेलवे स्टेशन से रोडवेज तक विशेष लेन की व्यवस्था जल्द शुरू होगी। निर्धारित लेन से ही यात्रियों को चढ़ाने-उतारने की व्यवस्था होगी, जिससे जाम की समस्या से निजात मिलेगी। लेन से बाहर खड़े होकर जाम लगाने वाले ऑटो सीज किए जाएंगे। कैंट स्टेशन से रोडवेज की ओर यातायात सुगम बनाने के लिए बाईं ओर बैरिकेडिंग के साथ ऑटो के लिए लेन रिजर्व होगी।
पूरे Varanasi में विशेष लेन व्यवस्था लागू की जाएगी। इसकी निगरानी के लिए ट्रैफिक और स्थानीय पुलिस की ड्यूटी लगाई जाएगी। इससे यात्रियों और ऑटो चालकों का समय व ऊर्जा बचेगी, साथ ही ऑटो व ई-रिक्शा ढूंढने में आसानी होगी। भ्रमण में पुलिस उपायुक्त (यातायात) अनिल कुमार यादव, अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) अंशुमान मिश्रा, सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात) सोमवीर सिंह मौजूद रहे।
साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरूकता अभियान
साइबर अपराध, सुरक्षा और बचाव को लेकर बुधवार को Varanasi कमिश्नरेट में 48 स्थानों पर एक साथ 5400 लोगों को जागरूक किया गया। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि शहर के कॉलेजों, स्कूलों, प्रतिष्ठानों और प्रमुख चौराहों पर साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। पीपीटी, वीडियो और पोस्टर के माध्यम से डिजिटल अरेस्ट, यूपीआई फ्रॉड, लोन स्कैम, जॉब स्कैम और ई-कॉमर्स स्कैम के बारे में जानकारी दी गई।
छात्राओं और प्रतिभागियों के सवालों के जवाब भी दिए गए। इस दौरान Varanasi अपर पुलिस आयुक्त शिवहरि मीना, पुलिस उपायुक्त अपराध सरवणन टी., डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार, डीसीपी काशी गौरव बंशवाल और डीसीपी गोमती आकाश पटेल मौजूद रहे।
