Varanasi : नगर आयुक्त ने देर रात किया बाबतपुर एयरपोर्ट का निरीक्षण, खराब स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराने के निर्देश

Varanasi : नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बीती रात नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अंबेडकर पार्क कचहरी से बाबतपुर हवाई अड्डा तक सड़क मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य मार्ग पर लगी स्ट्रीट लाइटों की स्थिति और हरित पौधों की दशा की समीक्षा करना था।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

नगर आयुक्त का यह दौरा भोजूबीर तहसील, अतुलानंद चौराहा, तरना, हरहुआ, बाबतपुर और बाबतपुर अंडरपास तक चला। इस दौरान उन्होंने मार्ग पर लगी स्ट्रीट लाइटों की कार्यक्षमता का परीक्षण किया और जी-20 सम्मेलन के दौरान लगाए गए पौधों की वर्तमान स्थिति को देखा।

Varanasi : मिर्जामुराद में संदिग्ध हालात में महिला की मौत, हत्या की आशंका

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने संयुक्त नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि जहां कहीं भी पौधे सूख गए हैं या धूप के कारण नष्ट हो गए हैं, वहां तुरंत पौधा रोपण की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया गया कि जो भी स्ट्रीट लाइटें खराब या बंद हैं, उन्हें तत्काल बदलकर सुचारु किया जाए।

Varanasi : नगर आयुक्त ने देर रात किया बाबतपुर एयरपोर्ट का निरीक्षण, खराब स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराने के निर्देश Varanasi : नगर आयुक्त ने देर रात किया बाबतपुर एयरपोर्ट का निरीक्षण, खराब स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराने के निर्देश

रात 12 बजे तक चले इस निरीक्षण में संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चंद्र, मुख्य अभियंता मोइनुद्दीन, अधिशासी अभियंता (मार्ग प्रकाश) अजय कुमार सक्सेना, उद्यान अधीक्षक वी.के. सिंह समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *