Varanasi। लालपुर क्षेत्र में शुक्रवार शाम अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर एक सब्जी कारोबारी की निर्मम हत्या(Varanasi Murder) कर दी। चारपाई पर लेटे व्यापारी का धारदार हथियार से गला रेत दिया गया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। जब परिजन घर पहुंचे, तो उन्होंने शव को खून से लथपथ पाया, जिससे पूरे परिवार में हाहाकार मच गया। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप उनके ही सगे भाइयों पर लगाया है।
पुलिस ने घर को किया सील
घटना की सूचना मिलते ही लालपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने पूरे घर को सील कर फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया। परिजनों से अलग-अलग पूछताछ की गई और परिवार के सभी सदस्यों को घर में ही रहने का निर्देश दिया गया। पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है।

मकान और संपत्ति को लेकर था विवाद
घटना हुकुलगंज राधा कटरा इलाके की है, जहां 55 वर्षीय सब्जी कारोबारी जितेंद्र जायसवाल अपने तीन भाइयों—सुरेंद्र, वीरेंद्र और धीरेंद्र के साथ एक ही मकान में रहते थे। तीनों भाइयों के परिवार मकान की अलग-अलग मंजिलों पर रहते थे। जितेंद्र ने घर के छोटे होने के कारण पास ही एक कमरा किराए पर ले रखा था, जहां वे जरूरत का सामान रखते थे।
चार महीने पहले एक सड़क दुर्घटना में जितेंद्र जायसवाल का पैर टूट गया था, जिसके बाद उनका कारोबार ठप पड़ गया। पूरा परिवार उनके इलाज में जुटा था। इसी बीच भाइयों के बीच संपत्ति को लेकर विवाद शुरू हो गया। इस दौरान जितेंद्र ने या तो संपत्ति के बंटवारे या फिर मकान बेचने की बात कही थी।
बेटी की विदाई के दौरान हुई हत्या

शुक्रवार को जितेंद्र जायसवाल की बड़ी बेटी सोनम की विदाई थी। ससुराल पक्ष के लोग आए थे और उन्हें किराए के मकान में ठहराया गया था। विदाई की रस्में वहीं पूरी की जा रही थीं। पैर में चोट की वजह से जितेंद्र घर पर ही थे, जबकि बाकी परिवारजन विदाई समारोह में व्यस्त थे।
विदाई से ठीक पहले सोनम अपने पिता से मिली थी, उस समय वे जीवित थे। विदाई के दो घंटे बाद छोटी बेटी अमृता जब घर पहुंची, तो उसने देखा कि दरवाजा खुला था और टीवी चल रहा था। पिता चादर ओढ़े चारपाई पर थे, लेकिन यह सोने का समय नहीं था। उसने आवाज दी, पर कोई जवाब नहीं मिला। जब चादर हटाई तो वह दंग रह गई—पिता खून से लथपथ पड़े थे, गले पर धारदार हथियार से गहरे घाव थे।

चीख-पुकार से इलाके में मचा हड़कंप
अमृता की चीख सुनकर परिवार और पड़ोसी कमरे में पहुंचे और शव देखकर स्तब्ध रह गए। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। थोड़ी ही देर में जितेंद्र के भाई भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
बेटी ने चाचा और चचेरे भाइयों पर लगाया आरोप
मृतक की बेटी अमृता जायसवाल ने अपने चाचा सुरेंद्र, वीरेंद्र और धीरेंद्र जायसवाल तथा उनके बेटों पर हत्या का आरोप लगाया है।

अमृता का कहना है कि पिता पर संपत्ति(Property Dispute Killing) के बंटवारे के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था। इससे पहले भी बड़े पिता और उनके बेटों के साथ कई बार विवाद हो चुका था। कुछ दिनों पहले ही चचेरे भाइयों ने जान से मारने की धमकी दी थी।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है(Police Investigation) और फॉरेंसिक टीम ने मौके से अहम सुराग जुटाए हैं। आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
आरोपी भाइयों ने खुद को निर्दोष बताया है, लेकिन पुलिस सभी संभावित कोणों से जांच कर रही है। परिवार के सदस्यों को जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया गया है।