वाराणसी। योगी सरकार की कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद नगर निगम 50 करोड़ रुपए का बॉन्ड जारी करने की तैयारी कर रहा है। इस बॉन्ड के जरिए जुटाई गई धनराशि से सिगरा और कबीरचौरा में 58 करोड़ रुपए की लागत से व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स बनाए जाएंगे।
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि पहले चरण में सिगरा में 36 करोड़ रुपए की लागत से 2800 वर्गमीटर क्षेत्र में एक कमर्शियल बिल्डिंग का निर्माण होगा। दूसरे चरण में कबीरचौरा स्थित पुराने पशु अस्पताल की जगह 22 करोड़ रुपए की लागत से आधुनिक व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पहले चरण के लिए 50 करोड़ का बॉन्ड जारी करने की अनुमति मिल चुकी है। इस परियोजना की कुल लागत 58 करोड़ रुपए है, जिसमें शेष राशि नगर निगम स्वयं वहन करेगा। बॉन्ड जारी करने की प्रक्रिया वर्ष 2017 से चल रही थी। नगर निगम की एक टीम ने मुंबई स्थित सेबी कार्यालय में प्रशिक्षण प्राप्त किया और अब बॉन्ड की बैलेंस शीट सेबी की निगरानी में रहेगी। बैलेंस शीट का नियमित वेरिफिकेशन भी सेबी द्वारा किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में यह कदम विकास कार्यों को नई ऊंचाई देगा। नगर निगम न केवल सिगरा और कबीरचौरा में बल्कि अन्य अतिक्रमण मुक्त भूमि पर भी प्रोजेक्ट तैयार करने की योजना में जुटा है। इससे वाराणसी के व्यावसायिक और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास को गति मिलेगी।