Varanasi : नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में मेयर ने दिए सख्त निर्देश, कहा- सावन में मीट, मछली की दुकानों पर पूरी तरह से प्रतिबंध

Varanasi : नगर निगम की 6 घंटे लंबी कार्यकारिणी बैठक मा. महापौर अशोक कुमार तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें शहर के विकास, साफ-सफाई, पर्यावरण, धार्मिक भावनाओं का सम्मान और नागरिक समस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए।


सावन में रहेगी सख्त निगरानी, समस्याएं होंगी 40 मिनट में हल

सावन माह को ध्यान में रखते हुए घाटों की सफाई, शिवालयों के आसपास कूड़ेदान की व्यवस्था और सीवर ओवरफ्लो जैसी समस्याओं से बचने हेतु QRT (त्वरित प्रतिक्रिया टीम) बनाने का निर्णय लिया गया है। महापौर ने निर्देश दिया कि किसी भी शिकायत का निस्तारण 40 मिनट के भीतर हो।

Varanasi : 95 बटालियन CRPF के जवानों ने किया पौधारोपण, ली पर्यावरण संरक्षण की शपथ

Varanasi : नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में मेयर ने दिए सख्त निर्देश, कहा- सावन में मीट, मछली की दुकानों पर पूरी तरह से प्रतिबंध Varanasi : नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में मेयर ने दिए सख्त निर्देश, कहा- सावन में मीट, मछली की दुकानों पर पूरी तरह से प्रतिबंध

मीट, मछली और मुर्गे की दुकानों पर पूरी तरह से प्रतिबंध

सावन माह में नगर निगम सीमा क्षेत्र में सभी मांसाहारी दुकानों को बंद रखने का आदेश पारित हुआ है। उल्लंघन की स्थिति में संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध FIR दर्ज की जाएगी और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई होगी।


CRPF द्वारा नगर निगम भवन के पास अतिक्रमण पर सख्त रुख

मा. सदस्य अशोक मौर्य द्वारा CRPF द्वारा नगर निगम की भूमि पर कब्जे की बात उठाई गई। बैठक में निर्णय हुआ कि गृह मंत्रालय और DG CRPF को पत्र भेजकर उक्त भवन खाली कराने की प्रभावी पैरवी की जाएगी।

Ad 1


मीयावाकी फॉरेस्ट पार्क और वृक्षारोपण की समीक्षा

सांरग तालाब के पास 2.5 हेक्टेयर भूमि पर ₹2.94 करोड़ की लागत से मीयावाकी फॉरेस्ट पार्क विकसित किया जाएगा।
साथ ही, महापौर ने पिछले वर्ष रोपे गए 8,000 पौधों में से 6,330 जीवित पौधों की देखरेख और जियोटैगिंग के निर्देश दिए।

Varanasi: सावन में कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन लागू, 11 जुलाई से 9 अगस्त तक सात रूट होंगे नो व्हीकल जोन

Varanasi : नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में मेयर ने दिए सख्त निर्देश, कहा- सावन में मीट, मछली की दुकानों पर पूरी तरह से प्रतिबंध Varanasi : नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में मेयर ने दिए सख्त निर्देश, कहा- सावन में मीट, मछली की दुकानों पर पूरी तरह से प्रतिबंध

नगर निगम के मुकदमों के लिए बनेगा नया पैनल

लंबित मुकदमों के प्रभावी निस्तारण के लिए नया विधिक पैनल गठित करने का निर्णय लिया गया।


स्मार्ट काशी ऐप पर 13 हजार से अधिक शिकायतें, क्रॉस चेक के निर्देश

जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि स्मार्ट काशी ऐप पर अब तक 13,317 शिकायतें आई हैं, जिनमें से 11,202 का निस्तारण हो चुका है। मा. महापौर ने गुणवत्ता की जांच के लिए सभी निस्तारित शिकायतों का क्रॉस चेक कराने के निर्देश दिए।


पुराने वार्डों में सीवर व जलापूर्ति कार्य जल्द शुरू

महाप्रबंधक जलकल ने जानकारी दी कि 18 पुराने वार्डों की DPR शासन द्वारा स्वीकृत हो गई है। धन आवंटन के बाद तीन महीने के भीतर कार्य प्रारंभ हो जाएगा।


लेबर की मजदूरी ₹350 से बढ़ाकर ₹500, हर जोन में मिस्त्री-लेबर तैनात

वरिष्ठ सदस्य अमरदेव यादव के प्रस्ताव पर महापौर ने निर्देश दिया कि प्रत्येक जोन में 1 ट्रैक्टर बालू, सीमेंट के साथ 1 मिस्त्री व 2 लेबर तैनात किए जाएं, और मजदूरी ₹500 प्रतिदिन तय की जाए।

Ad 2

Varanasi : नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में मेयर ने दिए सख्त निर्देश, कहा- सावन में मीट, मछली की दुकानों पर पूरी तरह से प्रतिबंध Varanasi : नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में मेयर ने दिए सख्त निर्देश, कहा- सावन में मीट, मछली की दुकानों पर पूरी तरह से प्रतिबंध

प्लास्टिक प्रतिबंधित, मंदिर क्षेत्रों में कपड़े के थैले वितरित होंगे

मा. सदस्य सुशील गुप्ता के सुझाव पर मंदिरों के आसपास प्लास्टिक बैग पर रोक लगाते हुए कपड़े के थैले वितरित करने का निर्णय लिया गया।


कुएं होंगे जीवित, 236 में आमंत्रित निविदा, 31 पर काम जारी

उपसभापति नरसिंह दास के सवाल पर अधिकारियों ने बताया कि 500 कुओं को पुनर्जीवित करने का लक्ष्य है। 236 कुओं के लिए निविदा आमंत्रित की जा चुकी है और 31 कुओं पर कार्य चल रहा है। महापौर ने निर्देश दिए कि धन उपलब्ध है, कार्य को तेज किया जाए।


बैठक में उपस्थित प्रमुख अधिकारी और सदस्य

बैठक में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, उपसभापति नरसिंहदास, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, विनोद कुमार गुप्ता, संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चन्द्र, अमरदेव यादव, प्रमोद राय, हनुमान प्रसाद, अशोक मौर्य, सुशील गुप्ता, राजेश यादव चल्लू, मदन मोहन तिवारी, माधुरी सिंह, डा. एस.के. चौधरी (स्वास्थ्य अधिकारी), अनूप सिंह (महाप्रबंधक जलकल), संदीप श्रीवास्तव (जन संपर्क अधिकारी) समेत अधिशासी अभियंता व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *