Varanasi: नमामि गंगे के मंच से सेना को नमन, तिरंगे के साथ गूंजा देशभक्ति का स्वर

Varanasi: काशी विश्वनाथ धाम का गंगा द्वार भारतीय सेना के सम्मान और उत्साहवर्धन के भावों से शनिवार को प्रातः सूर्योदय के साथ ही गूंज उठा। राष्ट्रध्वज तिरंगा और भारत माता की तस्वीर लेकर नमामि गंगे के सदस्यों ने नागरिकों और पर्यटकों के साथ मिलकर सेना के अदम्य साहस और वीरता का अभिनंदन किया।

गंगा द्वार से काशी विश्वनाथ, भगवान सूर्यनारायण और मां गंगा की विशेष आरती की गई और भारतीय सेना के जवानों को असीम शक्ति व ऊर्जा का आशीर्वाद मांगा गया। इस दौरान “भारत माता की जय”, “जय हिंद की सेना” और “वंदे मातरम” जैसे गगनभेदी नारों से पूरा वातावरण राष्ट्रभक्ति से सराबोर हो उठा।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

कार्यक्रम के पश्चात नमामि गंगेके सदस्यों ने गंगा द्वार पर स्वच्छता अभियान चलाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक और नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला ने कहा, “यह अभिनंदन पाकिस्तान की मिसाइल और ड्रोन हमलों को विफल करने वाली भारतीय सेना को समर्पित है। देश की रक्षा में सेना की यह वीरता पूरे भारतवर्ष का गौरव बढ़ा रही है।

”उन्होंने आगे कहा कि हाल ही में हिंदू तीर्थयात्रियों पर हुए नृशंस हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया है और सेना की जवाबी कार्रवाई ने देश के स्वाभिमान और आत्मबल को मजबूती दी है।

इस आयोजन में राजेश शुक्ला के साथ सुनील सोनी, राजेश्वरी, अभिषेक त्रिपाठी, रमेश सोनकर सहित सैकड़ों नागरिकों ने भाग लिया और सेना के सम्मान में एकजुट होकर श्रद्धांजलि और समर्थन प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *