वाराणसी को मिलेगा नया Industrial Area : शहंशाहपुर में 188 एकड़ में बनेगा Industrial क्षेत्र, UPSIDA ने भेजी योजना

Varanasi : पूर्वांचल की Industrial संभावनाओं को पंख लगने वाले हैं। वाराणसी के आराजी लाइन ब्लॉक के शहंशाहपुर क्षेत्र में अब नया Industrial Area विकसित किया जाएगा। इसके लिए पशुधन विभाग की 188 एकड़ भूमि को चिन्हित किया गया है। यह परियोजना उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPSIDA) द्वारा संचालित की जाएगी। अधिकारियों के अनुसार, योजना का प्रारूप तैयार कर शासन को भेजा गया है, और अनुमति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

Industrial

इस योजना के तहत Industrial क्षेत्र में टेक्सटाइल्स, एप्रेल, छोटे और मझोले उद्योगों के लिए आधारभूत संरचना तैयार की जाएगी, जिससे वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर और भदोही जिलों के बुनकरों और उद्यमियों को बड़ा लाभ होगा। वहीं, हैंडलूम विभाग ने भी इसी क्षेत्र में संत कबीर टेक्सटाइल्स एंड एप्रेल पार्क की स्थापना का प्रस्ताव निदेशालय को भेजा है। इस परियोजना की नोडल एजेंसी भी यूपीसीडा को बनाया गया है।

अधिकारियों के मुताबिक, टेक्सटाइल पार्क में वस्त्र उद्योग से जुड़ी सभी प्रकार की वैरायटी और उत्पाद मौजूद होंगे। इससे न केवल पूर्वांचल के पारंपरिक हस्तशिल्प और बुनकरी को नया बाजार मिलेगा, बल्कि हजारों युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।

Industrial

शासन से स्वीकृति मिलते ही जमीन अधिग्रहण, सड़क, पानी, विद्युत, सीवेज आदि की मूलभूत सुविधाओं का विकास प्रारंभ होगा। इस परियोजना को क्षेत्र के औद्योगिक विकास के लिए मील का पत्थर माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *