वाराणसी I वाराणसी में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने तीन बड़ी कार्रवाई की है। इसमें नाइट बाजार को खत्म करने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा बेनियाबाग और टाउनहॉल पार्किंग के ठेके भी निरस्त कर दिए गए हैं। नाइट बाजार, जो कैंट स्टेशन के सामने चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे स्थित है, जल्द ही खत्म कर दिया जाएगा। इसके संचालन की जिम्मेदारी संभालने वाली श्रेया एजेंसी को नोटिस जारी किया गया है। बाजार के 250 आवंटियों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा।
पार्किंग ठेकों की अनियमितता पर कार्रवाई
बेनियाबाग और टाउनहॉल की भूमिगत पार्किंग का संचालन भी श्रेया एजेंसी से वापस लिया गया है। यहां करीब 650 दोपहिया और चारपहिया वाहन खड़े होते थे। नगर आयुक्त ने बताया कि एजेंसी ने निर्धारित किराया नहीं चुकाया और पार्किंग सुविधाओं की उचित देखरेख नहीं की। टाउनहॉल पार्क में लगाए गए झूलों आदि का शुल्क तो लिया गया, लेकिन रखरखाव में लापरवाही की गई।
पुनर्विकास और यातायात सुधार पर जोर
नाइट बाजार के कुछ हिस्सों को तोड़कर यातायात के लिए पुरानी व्यवस्था लागू की जाएगी। फ्लाईओवर के नीचे सुंदरीकरण और पौधरोपण किया जाएगा। यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं विकसित की जाएंगी। कुछ पंजीकृत वेंडर्स को उचित स्थान देने की भी योजना बनाई जा रही है।
ई-रिक्शा के लिए नई योजना
अंधरापुल से कैंट रोडवेज मार्ग पर फ्लाईओवर के नीचे ई-रिक्शा और ऑटो स्टैंड बनाया जाएगा। इसके अलावा, शासन द्वारा भेजे गए 100 ई-रिक्शे महिलाओं को वितरित किए जाएंगे। इनके लिए चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे और महिलाओं को इसका प्रशिक्षण भी दिया गया है।