Varanasi: भाजपा के पिंडरा से विधायक डॉ. अवधेश सिंह के भतीजे गौरव सिंह पिंचू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह पिस्टल लहराते नजर आ रहे हैं।
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कई यूजर्स ने तंज कसते हुए लिखा— “चाचा विधायक हैं, तो सब कुछ संभव है।”
मामला तूल पकड़ने के बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने सवाल उठाते हुए कहा, “क्या Varanasi में असलहों के प्रदर्शन पर खुली छूट है? पुलिस इस पर क्या कार्रवाई करेगी?”
वहीं Varanasi पुलिस प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लोग सोशल मीडिया पर कानून व्यवस्था और नेताओं के परिवारजनों की मनमानी को लेकर सवाल उठा रहे हैं।
