Varanasi : प्लास्टिक मुक्त अभियान का काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने किया स्वागत, लोगों को बांटे गए कपड़े के थैले

Varanasi : सावन मास के अवसर पर वाराणसी नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे “प्लास्टिक मुक्त अभियान” को एक नई ऊर्जा उस समय मिली, जब काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने इस पहल का समर्थन करते हुए गेट नंबर 4 पर यात्रा का औपचारिक स्वागत किया। इस अभियान का उद्देश्य कांवड़ यात्रा मार्ग को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त बनाना है।

Varanasi : नगर निगम की टीम का किया गया भव्य स्वागत

अभियान की अगुवाई नगर के महापौर अशोक तिवारी और नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने की। यात्रा जब श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंची, तो वहां मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण, डिप्टी कलेक्टर शंभू शरण और नायब तहसीलदार मिनी एल शेखर ने नगर निगम टीम का अभिनंदन किया।

Varanasi : नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में मेयर ने दिए सख्त निर्देश, कहा- सावन में मीट, मछली की दुकानों पर पूरी तरह से प्रतिबंध

Varanasi : प्लास्टिक मुक्त अभियान का काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने किया स्वागत, लोगों को बांटे गए कपड़े के थैले Varanasi : प्लास्टिक मुक्त अभियान का काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने किया स्वागत, लोगों को बांटे गए कपड़े के थैले

मंदिर न्यास ने पहले से ही धाम परिसर को प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र घोषित कर रखा है और सिंगल यूज़ प्लास्टिक को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। अब यह निर्णय लिया गया है कि 10 अगस्त से प्लास्टिक की टोकरी, लोटा या अन्य किसी भी प्रकार की प्लास्टिक सामग्री के साथ धाम परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। जनजागरूकता अभियान भी इस दिशा में जारी है।

Varanasi Ganga Aarti : गंगा के जलस्तर में वृद्धि के कारण लगातार चौथे दिन बदला दशाश्वमेध घाट पर आरती स्थल

Ad 1

नगर निगम अधिकारियों ने इस अवसर पर चितरंजन पार्क दशाश्वमेध से मैदागिन चौराहा तक लगभग एक किलोमीटर की पदयात्रा की। इस दौरान दुकानदारों और स्थानीय लोगों को प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील की गई और उन्हें कपड़े एवं जूट के थैले अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।

महापौर अशोक तिवारी ने स्पष्ट किया कि यदि किसी दुकानदार या व्यक्ति के पास प्लास्टिक बैग पाया गया तो नगर विकास अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम इस पर सख्त निगरानी रखेगा ताकि कांवड़ यात्रा मार्ग पूरी तरह स्वच्छ और प्लास्टिक रहित बना रहे।

विशेष बात यह रही कि महापौर के आमंत्रण पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अधिकारी और कर्मचारियों ने भी इस पदयात्रा में हिस्सा लिया और आमजन को जागरूक करते हुए नगर निगम द्वारा तैयार किए गए कपड़े के थैले भी वितरित किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *