Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे की संभावना एक बार फिर बन रही है। सूत्रों के अनुसार, पीएम अगले माह सितंबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में काशी आ सकते हैं। इस दौरान वह बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के साथ-साथ Varanasi के सारनाथ में तैयार सोवा रिग्पा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का लोकार्पण करेंगे।

प्रधानमंत्री ने बीते 2 अगस्त को Varanasi में लगभग 2200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया था। उस दौरान सोवा रिग्पा मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण भी प्रस्तावित था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से यह कार्यक्रम स्थगित हो गया। अब केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान, सारनाथ की मंशा के अनुरूप पीएम इस परियोजना का उद्घाटन करने आ रहे हैं।
Varanasi सारनाथ में तिब्बती शैली में निर्मित 45 बेड का सोवा रिग्पा अस्पताल और मेडिकल कॉलेज करीब 50 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है। 2700 वर्गमीटर क्षेत्रफल में 2018 से शुरू हुआ यह प्रोजेक्ट 2023 में पूरा हो चुका है। इस इमारत में भूतल पर पार्किंग, लॉन्ड्री और जड़ी-बूटियों के लिए स्टोर, जबकि अन्य तलों पर इमरजेंसी, ओपीडी, कांफ्रेंस हॉल, ऑडिटोरियम, क्लास रूम, वार्ड, चिकित्सक कक्ष, पुस्तकालय, सेमिनार हॉल और पैथोलॉजी जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
चर्चा है कि यदि Varanasi ककरमत्ता रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का काम समय पर पूरा हो जाता है, तो पीएम इसका भी लोकार्पण कर सकते हैं। इसके अलावा प्रशासन अन्य परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण की संभावनाएं भी तलाश रहा है।
प्रधानमंत्री का यह Varanasi दौरा उनके जन्मदिन के आसपास होने की संभावना है, जिसके चलते बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। गौरतलब है कि सावन माह में अपने पिछले दौरे के दौरान भीड़ के कारण पीएम बाबा दरबार में दर्शन-पूजन नहीं कर सके थे।
