Movie prime

Varanasi Police: भेलूपुर पुलिस ने फर्जी बैंक खाता गिरोह का भंडाफोड़ किया, 8 गिरफ्तार

 
Varanasi Police: भेलूपुर पुलिस ने फर्जी बैंक खाता गिरोह का भंडाफोड़ किया, 8 गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Varanasi : भेलूपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। Police ने एक संगठित साइबर अपराध गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी आधार-पैन कार्ड के जरिए बैंक अकाउंट खोलकर उनका इस्तेमाल अवैध लेन-देन और विदेशी ट्रांजैक्शन में करते थे। इस गिरोह के पास से सैकड़ों फर्जी पहचान पत्र, 7 स्मार्टफोन और दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

डीसीपी क्राइम सरवणन टी ने बताया कि गिरोह का सरगना राहुल प्रजापति है, जिसने 500 से अधिक म्यूल अकाउंट अलग-अलग लोगों के नाम पर खुलवाए थे। इन अकाउंट्स का इस्तेमाल साइबर क्राइम में किया जाता था, जिसमें क्रिप्टो करेंसी के जरिए विदेश में पैसा भेजना भी शामिल था।

Varanasi Police: भेलूपुर पुलिस ने फर्जी बैंक खाता गिरोह का भंडाफोड़ किया, 8 गिरफ्तार

गिरोह के सदस्य पहले पीड़ितों से आधार कार्ड, पैन कार्ड और मोबाइल नंबर लेते थे। फिर उनके नाम पर बैंक खाता खुलवाकर मोबाइल नंबर बदल देते थे, जिससे खाते की सारी हैंडलिंग उनके हाथ में आ जाती थी। ये खाते मुख्य रूप से मिर्जापुर, चंदौली और वाराणसी जैसे जिलों में खुलवाए गए थे।

Police को शक है कि गिरोह का जाल और भी व्यापक है। एनसीसीआरपी पोर्टल से सभी संदिग्ध खातों की क्रॉस वेरिफिकेशन की जा रही है, जिससे अन्य लिंक और लेन-देन की जानकारी जुटाई जा सके।

गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं:

  • राहुल प्रजापति (अखरी ग्राम कुर्थुआ, रोहनियां)
  • आशीष शर्मा (बजरडीहा जियापुर, भेलूपुर)
  • आयुष्मान यादव (सिरसोढ़ा, बीरभानपुर)
  • नवीन गुप्ता (सोनारपुरा)
  • हर्ष सिंह (खजुआ)
  • मोनू कुमार
  • फिरोज गुप्ता (आनंद पार्क, दुर्गाकुंड)
  • अजय प्रकाश गुप्ता (नवाबगंज)
Varanasi Police: भेलूपुर पुलिस ने फर्जी बैंक खाता गिरोह का भंडाफोड़ किया, 8 गिरफ्तार

इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक सुधीर त्रिपाठी के नेतृत्व में Police टीम ने अहम भूमिका निभाई। टीम में उपनिरीक्षक संजीव सिंह, प्रशांत कुमार, सन्दीप कुमार, सूरज भारती, सनी मौर्य, रंजीत कुमार आदि शामिल थे। डीसीपी क्राइम सरवणन टी ने टीम को ₹10,000 का इनाम देने की घोषणा की।