Varanasi : शहर में कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था(Varanasi Police) को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से अपर पुलिस आयुक्त (Law and Order) डॉ. एस. चन्नप्पा ने सोमवार को काशी विश्वनाथ मंदिर और गंगा घाट क्षेत्र का व्यापक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान डॉ. चन्नप्पा मैदागिन चौराहा से पैदल गश्त करते हुए बुलानाला, नीचीबाग, चौक होते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 4 से मंदिर परिसर में प्रवेश किए और सुरक्षा चेकिंग प्वाइंट्स व प्रवेश/निकास द्वारों(Checking points and entry/exit gates) की बारीकी से समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान बासफाटक, गोदौलिया चौराहा होते हुए दशाश्वमेध घाट तक उन्होंने पैदल भ्रमण किया और घाट पर गंगा आरती के दौरान की जा रही ड्रोन निगरानी व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने इसे एक सकारात्मक तकनीकी पहल बताया।

गोदौलिया चौराहा और आस-पास खड़े अनाधिकृत वाहनों(unauthorized vehicles)को देखकर उन्होंने थाना प्रभारी दशाश्वमेध और सम्बंधित चौकी प्रभारी को कठोर विधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अतिक्रमण हटाने हेतु त्वरित कार्यवाही के लिए भी आदेशित किया।
डॉ. चन्नप्पा ने स्पष्ट किया कि शहर की धार्मिक व पर्यटन महत्व वाली जगहों पर सुरक्षा, सुगम यातायात और साफ-सफाई सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
