Varanasi Police : रामनवमी पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने निकले पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल

Varanasi : रामनवमी पर्व के मद्देनज़र पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल(Varanasi Police) ने शनिवार को शहर के प्रमुख संवेदनशील क्षेत्रों(sensitive areas)का पैदल निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और चाक-चौबंद व्यवस्था बनाए रखने पर बल दिया।

Varanasi Police : रामनवमी पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने निकले पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल Varanasi Police : रामनवमी पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने निकले पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल

रामापुरा,गोदौलिया,दालमण्डी,नई सड़क,दशाश्वमेध घाट उक्त क्षेत्रों में पुलिस आयुक्त ने स्वयं पैदल गश्त कर अवस्थाओं की समीक्षा की और मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों को सतर्क एवं संवेदनशील रहते हुए कार्य करने की हिदायत दी।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Varanasi Police : रामनवमी पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने निकले पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल Varanasi Police : रामनवमी पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने निकले पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल

दालमण्डी क्षेत्र में अवैध पार्किंग और अतिक्रमण को लेकर अग्रवाल ने थाना प्रभारी चौक को फटकार लगाई और स्पष्ट निर्देश दिया कि गलियों में किसी प्रकार का अतिक्रमण न होने पाए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की आवाजाही में कोई बाधा न हो, यह सुनिश्चित किया जाए।

Varanasi Police : रामनवमी पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने निकले पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल Varanasi Police : रामनवमी पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने निकले पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल

पुलिस आयुक्त ने संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी रखने के निर्देश दिए। साथ ही आपात स्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया के लिए UP-112 (UP112 deployment Ramnavami) की अतिरिक्त पीआरवी गाड़ियों की तैनाती की गई है।

अग्रवाल ने ड्यूटी में लगे सभी पुलिसकर्मियों से कहा कि वे दर्शनार्थियों और श्रद्धालुओं के प्रति सहयोगात्मक, विनम्र एवं संवेदनशील व्यवहार अपनाएं। त्योहार के दौरान जनसुरक्षा के साथ-साथ जनसंपर्क को भी प्राथमिकता देने की आवश्यकता है।

Varanasi Police : रामनवमी पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने निकले पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल Varanasi Police : रामनवमी पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने निकले पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल

इस निरीक्षण के दौरान पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव वंशवाल, संबंधित सहायक पुलिस आयुक्त और थाना प्रभारीगण भी उपस्थित रहे। सभी को निर्देशित किया गया कि वे निरंतर भ्रमणशील रहें और अपने अधीनस्थों को समय-समय पर ड्यूटी संबंधी जानकारी देते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *